Advertisement

दिल्ली: कई मायनों में खास है इस बार का ट्रेड फेयर, UP पवेलियन में पहुंचे सीएम योगी

दिल्ली के प्रगति मैदान में इंटरनेशनल ट्रेड फेयर लगा हुआ है. इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की टीम इस बार वोकल टू लोकल और लोकल टू ग्लोबल रखी गई है. इसके अंतर्गत भारत की कला को वैश्विक पहचान देने पर जोर दिया गया है. मंगलवार को इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे.

दिल्ली के प्रगति मैदान में हो रहा इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में हो रहा इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन
तनसीम हैदर/तेजश्री पुरंदरे
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

दिल्ली के प्रगति मैदान का इस साल का इंटरनेशनल ट्रेड फेयर हर मायने में खास है. कला, संस्कृति, सभ्यता और परंपरा की परिभाषा को हर तरीके से परिभाषित किया जा रहा है. इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की टीम इस बार वोकल टू लोकल और लोकल टू ग्लोबल रखी गई है. इसके अंतर्गत भारत की कला को वैश्विक पहचान देने पर जोर दिया गया है. इससे भारत के कलाकारों और कला को राष्ट्रीय स्तर पर तो पहचान मिल ही रही है लेकिन अब इनके कार्य को विदेशों में भी एक नया मंच मिल रहा है.

Advertisement

IITF का यह 41वां संस्करण है जो 14  नवंबर को प्रगति मैदान में शुरू हुआ था. IITF 2022 के व्यावसायिक दिन, 14 नवंबर से 18 नवंबर तक रहेंगे तो वहीं आम जनता के लिए सामान्य दिन 19 नवंबर से 27 नवंबर तक है. इसका मतलब है कि 19 नवंबर से आम लोगों को मेला देखने की इजाजत होगी.

दुनिया के कई देश शामिल

इस मेले में भारत के कई राज्यों की यहां पर भागीदारी तो है ही लेकिन साथ ही साथ पूरी दुनिया से कई देश भाग लेने के लिए पहुंचे हैं. इन देशों में अफगानिस्तान, ईरान, भूटान, नेपाल, इस्तांबुल जैसे देश शामिल हैं. इन देशों ने जितनी भी प्रदर्शन लगाई हैं उनमें भी आपको कहीं ना कहीं भारतीयता की झलक देखने को मिलेगी. यानी कि इंडो वेस्टर्न कल्चर का पूरा लेखा-जोखा आपको यहीं इसी इंटरनेशनल ट्रेड फेयर के इंटरनेशनल स्टॉल्स पर देखने को मिलने वाला है.

Advertisement

नोएडा की स्टॉल में पहुंचे सीएम योगी

बता दें कि दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे विश्व व्यापार मेले में नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भी उत्तर प्रदेश पवेलियन में अपना स्टॉल लगाया है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य मंत्री राकेश सचान, अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद, डायरेक्टर ऑफ इंडस्ट्रीज (यूपी ) मयूर माहेश्वरी, नोएडा- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी व डीएम गौतमबुद्ध नगर, सुहास एलवाई के साथ नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्टाल का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने ग्रेटर नोएडा के स्टॉल में जाकर प्रदर्शित परियोजनाओं का अवलोकन किया. 
 
सीईओ रितु माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री को इन परियोजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने इन परियोजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अपने बुकलेट पर बार कोड लगाया है. निवेशक अपने मोबाइल से इसे स्कैन करते ही वन मैप का लिंक खुल जाएगा. इसके जरिए निवेशक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में उपलब्ध लैंड बैंक व अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. सीईओ रितु माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री को इसके बारे में भी जानकारी दी. योगी आदित्यनाथ ने नोएडा- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणों के स्टॉल पर निवेशकों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण डेस्क का भी अवलोकन किया.

Advertisement

आत्मनिर्भर भारत की झलक

बताते चलें कि वोकल फॉर लोकल के पविलियन अंतर्गत कुछ ऐसे ऑटोमोबाइल पार्ट्स प्रदर्शित किए गए हैं जो पहले भारत में इंपोर्ट किए जाते थे लेकिन आप चूंकि भारत आत्मनिर्भर बन रहा है इसलिए सभी पार्ट्स भारत में बनाकर विदेशों में भेजे जा रहे हैं. इसके अलावा अलग-अलग संस्थानों से जुड़े स्टूडेंट्स को आत्मनिर्भर बनाते हुए बेसिक गुड्स मैन्युफैक्चरिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है.

सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए पूरे इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में सबसे ज्यादा भागीदारी महिलाओं की दिखाई पड़ रही है. आयोजकों ने बताया कि पूरे मेले में लगभग ढाई सौ स्टॉल लगाए गए हैं जिसमें से 151 महिलाओं के लिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement