Advertisement

दिल्ली: खजूरी खास में खुले नाले में गिरा तीन साल का मासूम, डूबने से हुई मौत

दिल्ली के खजूरी खास इलाके में घर के बाहर खेल रहा तीन साल का मासूम बच्चा खुले नाले में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया और लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. लोगों ने बताया कि बच्चा खेलते-खेलते अचानक खुले नाले में गिर गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्चे को बचाने की कोशिश की लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह सांकेतिक तस्वीर है. यह सांकेतिक तस्वीर है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक बच्चे की जान चली गई. दरअसल घर के बाहर खेल रहा तीन साल का मासूम बच्चा खुले नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया और प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगने लगे.

कैसे हुआ हादसा?

Advertisement

खजूरी खास थाना पुलिस को शुक्रवार दोपहर करीब 1:39 बजे इस घटना की सूचना मिली. पुलिस टीम तुरंत गली नंबर 22 पहुंची, जहां लोगों ने बताया कि बच्चा खेलते-खेलते अचानक खुले नाले में गिर गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्चे को बचाने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस की मदद से उसे जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 106 (लापरवाही से मौत का कारण) के तहत केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष है.

उनका कहना है कि नाले लंबे समय से खुले पड़े हैं और नगर निगम को कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और मांग की कि खुले नालों को तुरंत ढका जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों.

Advertisement

मृतक बच्चे के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि इस लापरवाही के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. दिल्ली के कई इलाकों में खुले नाले दुर्घटनाओं को न्योता देते हैं. यह कोई पहली घटना नहीं है, जब किसी मासूम की जान इस वजह से गई हो.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement