Advertisement

दिल्ली-NCR सहित उत्तर भारत में गरज के साथ जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, उत्तर प्रदेश के शामली, बिजनौर, नरौरा, मुजफ्फरनगर, नोएडा, हरियाणा के पलवल, नूंह, सोहना, मानेसर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर, भिवानी, महेंद्रगढ़, नारनौल, बड़ौत सहित विभिन्न स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी.

बारिश का कहर बारिश का कहर
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के आसपास के इलाकों में अगले दो घंटों तक गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी. हालांकि दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में शुक्रवार से ही लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है.

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, उत्तर प्रदेश के शामली, बिजनौर, नरौरा, मुजफ्फरनगर, नोएडा, हरियाणा के पलवल, नूंह, सोहना, मानेसर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर, भिवानी, महेंद्रगढ़, नारनौल, बड़ौत सहित विभिन्न स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी. सोनीपत, पानीपत, करनाल, कैथल, हिसार और आसपास के इलाकों में अगले 2 घंटों के दौरान तेज बारिश के आसार हैं.

Advertisement

मौसम विभाग की चेतावनी-

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित इसके आस-पास इलाके में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोगों को कुछ उमस भरी गर्मी से निजात दिलाई है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी अगले 48 घंटे में बारिश की संभावना जताई थी. शुक्रवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी हवाओं की वजह से मानसूनी बारिश का माहौल बनेगा. इस दौरान रुक-रुक कर बारिश की कई बौछार पड़ सकती हैं. कुछ स्थानों पर बिजली गिर सकती है. अगले 48 घण्टों में पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं.

शुक्रवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस, आगरा का 26 डिग्री, गोरखपुर 25 डिग्री, बहराइच का 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुवार को लखनऊ में बादलों की आवाजाही के बीच धूप निकलने के बावजूद तापमान सामान्य 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement