Advertisement

तिहाड़ जेल में बंद अजय चौटाला के पास से मोबाइल बरामद

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद जननायक जनता पार्टी के नेता अजय चौटाला के पास से मोबाइल बरामद हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के बेटे अजय चौटाला के पास यह मोबाइल फोन तलाशी के दौरान मिला है.

तिहाड़ जेल में बंद अजय चौटाला (फाइल फोटो) तिहाड़ जेल में बंद अजय चौटाला (फाइल फोटो)
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद जननायक जनता पार्टी के नेता अजय चौटाला के पास से मोबाइल बरामद हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के बेटे अजय चौटाला के पास यह मोबाइल फोन तलाशी के दौरान मिला है. इस संबंध में खुफिया जानकारी मिली थी कि जेल में बंद कैदी मोबाइल का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके बाद शनिवार को जांच पड़ताल की, तो जेल नंबर 2 के वार्ड नंबर 3 की सेल नंबर 25 से मोबाइल फोन बरामद हुआ.

Advertisement

हरियाणा के शिक्षक भर्ती घोटाले में राज्य के पूर्व मुख्‍यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला और उनके पुत्र अजय चौटाला जेल में बंद हैं. उन्हें अदालत ने 10 साल की सजा सुनाई है. रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को सुबह गुप्त सूचना के आधार पर जेल संख्या 2 के वार्ड नंबर 3 के सेल नंबर 25 से 36 के बीच छापेमारी की गई थी. इस दौरान अजय चौटाला के पास से मोबाइल बरामद हुआ.

अजय चौटाला के पास मोबाइल मिलने के बाद उसे मिलने वाली फरलो पर रोक लग सकती है. फरलो जेल प्रशासन की ओर से उन कैदियों को दी जाती है जिनका जेल में अच्छा आचरण रहता है. इसके साथ ही अभय चौटाला से जेल में होने वाली मुलाकात पर भी रोक लग सकती है. बता दें कि तिहाड़ जेल देश का सबसे वीआईपी जेल हैं. इस जेल में अंडर वर्ल्ड डॉन छोटा राजन, बिहार के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन और कई आतंकी भी बंद है. जेल में मोबाइल मिलने से जेल प्रशासन की नाकामियां भी उजागर होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement