Advertisement

पहलवानों को हिरासत में लिए जाने के बाद टिकरी बॉर्डर सील, दिल्ली प्रवेश के सभी रास्ते बंद

दिल्ली के जंतर-मंतर से पहलवानों को हिरासत में लिए जाने के बाद एहतियातन टिकरी बॉर्डर को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही दिल्ली प्रवेश के सभी रास्तों को भी बंद कर दिया गया है. पहलवानों को वहां से हटाए जाने के बाद आशंका है कि लोग दिल्ली की तरफ कूच कर सकते हैं.

टिकरी बॉर्डर को पुलिस ने किया सील टिकरी बॉर्डर को पुलिस ने किया सील
प्रथम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2023,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

दिल्ली के जंतर-मंतर पर कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महीने भर से प्रदर्शन कर रहे पहलवानों पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. इसके बाद वहां से उनके तंबू को भी हटा दिया. पुलिस ने जंतर-मंतर से नए संसद भवन की ओर मार्च निकालने के बाद ये कार्रवाई की है.

Advertisement

अब पहलवानों को हिरासत में लिए जाने के बाद एहतियातन दिल्ली के टिकरी बॉर्डर को एक बार फिर पूरी तरह सील कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेड लगाकर दिल्ली प्रवेश करने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है. 

टिकरी बॉर्डर सील

वहीं हरियाणा पुलिस ने बहादुरगढ़ के सेक्टर 9 मोड़ और एम आई ई चौकी के पास बैरिकेड लगाकर टिकरी बॉर्डर की तरफ जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया है. अब दिल्ली से हरियाणा में आया जा सकता है लेकिन हरियाणा से दिल्ली आना लोगों के लिए मुश्किल है.

दरअसल जंतर-मंतर से पहलवानों ने हरियाणा और पंजाब को टोल फ्री करने की अपील की थी. इसके बाद नए संसद भवन की तरफ जाने के दौरान दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को हिरासत में ले लिया. 

Advertisement

इसके बाद अंदेशा ये जताया जा रहा है कि पहलवानों को हिरासत में लिए जाने के बाद भारी संख्या में लोग दिल्ली की तरफ कूच कर सकते हैं. लोगों को जंतर-मंतर जाने से रोकने के लिए पुलिस ने भारी नाकेबंदी की है.

वहीं नए संसद भवन के सामने महिला पंचायत के लिए जाने वाले किसानों और महिला संगठन की महिलाओं को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. इन्हें बहादुरगढ़ शहर थाने में रखा गया है. हिरासत में लिए जाने के बाद किसान नेता सरकार को फिर से आंदोलन करने की चेतावनी भी दे रहे हैं.

राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना

पहलवानों को जबरन हिरासत में लिए जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट किया, 'राज्याभिषेक पूरा हुआ - 'अहंकारी राजा' सड़कों पर कुचल रहा जनता की आवाज.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement