Advertisement

ग्रिल काटी, फर्स्ट फ्लोर से कूदे, सूए से 40 बार हमला... गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया को तिहाड़ में ऐसे मारा गया

तिहाड़ जेल में गैंगवार में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई. गोगी गैंग के चार लोगों ने उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि गोगी की हत्या का बदला लेने के लिए ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है. लोहे की रॉड और सूए से कई बार हमला कर उसे मार डाला. टिल्लू की हत्या के बाद अफसरों को अलर्ट कर दिया गया है.

हाई सिक्योरिटी तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू की हत्या हाई सिक्योरिटी तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू की हत्या
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2023,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

हाई सिक्योरिटी जेल तिहाड़ में मंगलवार सुबह कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई. यह हत्या गोगी गैंग के चार गुर्गों ने की है. टिल्लू ताजपुरिया का नाम रोहिणी कोर्ट में हुए शूटआउट में सामने आया था. इसमें गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या कर दी गई थी. टिल्लू की हत्या जितेंद्र गोगी की हत्या का बदला माना जा रहा है. वहीं राजपुरिया की हत्या के बाद जेल में गैंगवार बढ़ने की आशंका के चलते जेल में प्रशासन ने अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है.

Advertisement

तिहाड़ प्रशासन ने बताया कि गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने लोहे की रोड और सूए से टिल्लू पर हमला किया. तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक टिल्लू पर सूए से 40 से ज्यादा बार वार किए गए. यह हमला सुबह करीब 6:15 बजे किया गया. प्रशासन ने बताया कि चारों बदमाश जेल नंबर-9 की फर्स्ट फ्लोर पर बंद  थे.

हमलावरों ने वारदात को अंजाम देने के लिए पहले लोहे की ग्रिल काटा उसके बाद चादर की मदद से ग्राउंड फ्लोर पर कूदकर हाई सिक्योरिटी जेल में बंद टिल्लू की हत्या कर दी.

कहां से आया माफिया, क्या होता है स्ट्रक्चर... और कैसे करता है काम? जानें, मुकम्मल कहानी

रोहित मोई हमले का मास्टरमांइड

प्रशासन ने बताया कि गोगी गैंग के दीपक तीतर, योगेश, राजेश और रियाज ने यह हमला किया है. हालांकि टिल्लू की हत्या के पीछे रोहित मोई का हाथ बताया जा रहा है. जितेंद्र गोगी के कई करीबी और गैंग मेंबर तिहाड़ जेल में बंद है. इसे गोगी का राइट हैंड रोहित माना जाता था. जितेंद्र गोगी के साथ गिरफ्तार हुआ उसका बेहद करीबी रोहित मोई भी इसी जेल में है.

Advertisement

दीपक बॉक्सर संभाल रहा गोगी गैंग

बताया जा रहा है कि जितेंद्र गोगी गैंग, संदीप उर्फ काला जठेड़ी गैंग और लॉरेंस बिश्नोई गैंग साथ मिलकर काम करते हैं. गोगी गैंग की कमान अभी दीपक बॉक्सर के हाथ में है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम दीपक को मेक्सिको से गिरफ्तार करके लाई थी. फिलहाल वह भी तिहाड़ जेल मेंही बंद है. 

क्यों रखा ताजपुरिया टाइटल? तिहाड़ जेल में मारे गए टिल्लू की क्राइम कुंडली

टिल्लू और गोगी के बीच 2010 में दिल्ली के एक कॉलेज छात्र संघ चुनाव से रंजिश शुरू हुई थी. साल 2012 में हिंसा तब शुरू हुई थी जब गोगी गैंग के लोगों ने टिल्लू ताजपुरिया के करीबी विकास की हत्या कर दी थी.

कभी गोगी और टिल्लू में थी दोस्ती

टिल्लू और गोगी कभी दोस्त हुआ करते थे. फिर दोनों एक-दूसरे के जानी दुश्मन बन गए. टिल्लू ताजपुरिया गांव का रहने वाला है. वहीं जितेंद्र गोगी अलीपुर गांव का था. दोस्ती में खटास आने के बाद दोनों ने अलग-अलग गैंग बना ली थी. 2010 में बाहरी दिल्ली के एक कॉलेज छात्र संघ चुनाव से यह रंजिश शुरू हुई. साल 2012 में हिंसा तब शुरू हुई जब गोगी और उसके साथियों ने टिल्लू ताजपुरिया के करीबी विकास की हत्या कर दी. रोहिणी शूटआउट में गोगी की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या का आरोप टिल्लू पर आया था. 

Advertisement

टिल्लू दिल्ली-एनसीआर में किडनैपिंग, उगाही और मर्डर जैसे अपराधों को अंजाम देता था. 2015 में सोनीपत पुलिस ने टिल्लू को पहली बार गिरफ्तार किया था.

गैंगवार में अब तक छह साल में 12 की हत्या 

टिल्लू ताजपुरिया अपनी गैंग अलीपुर और सोनीपत में बीते कई सालों से चला रहा था. वह दिल्ली-एनसीआर में किडनैपिंग, उगाही और मर्डर जैसे अपराधों को अंजाम देता था. साल 2015 में सोनीपत पुलिस ने टिल्लू को पहली बार गिरफ्तार किया था. बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में बीते साल 29 जनवरी को टिल्लू के करीब प्रमोद कुमार की तीन हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके अलावा मार्च 2022 में टिल्लू ताजपुरिया के करीबी को गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की गैंग ने रोहिणी कोर्ट में मार दिया था. टिल्लू ताजपुरिया और गोगी गैंग की गैंगवार में बीते छह साल में 12 सदस्यों की हत्या हुई. 

आतंकी एंगल की एनआईए कर रही थी जांच

26 अगस्त 2022 को टिल्लू ताजपुरिया समेत कई और गैंगस्टर  के खिलाफ एनआईए ने एफआईआर दर्ज की थी. इसमें आरोप लगाया गया था कि ये गैंगस्टर विदेश में बैठे लोगों के साथ साजिश कर देश आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement