Advertisement

दिल्‍ली पुलिस के हेड कॉन्‍स्टेबल और SHO ने इस तरह रोक दिया बड़ा रेल हादसा

दिल्‍ली पुलिस के हेड कॉन्‍स्टेबल और एसएचओ की सतर्कता के चलते शनिवार को संभावित बड़ा रेल हादसा टल गया. 26 मार्च की सुबह मंगोलपुर पुलिस स्‍टेशन पर तैनात हेड कॉन्‍स्टेबल बलवान सिंह और एसएचओ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को सूचना मिली कि मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया फेज 2 के पास रेलवे ट्रैक टूट गया है. जानकारी मिलते ही दोनों मौके पर पहुंच गए और रेलवे पुलिस अधिकारी को सूचित किया.

टल गया रेल हादसा (फोटो- एएनआई) टल गया रेल हादसा (फोटो- एएनआई)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST
  • दिल्ली पुलिस की सतर्कता ने टाल दिया संभावित खतरा
  • हेड कॉन्‍स्टेबल और एसएचओ ने दिखाई समझदारी

दिल्‍ली पुलिस के हेड कॉन्‍स्टेबल और एसएचओ की सतर्कता के चलते शनिवार को संभावित बड़ा रेल हादसा टल गया. 26 मार्च की सुबह मंगोलपुर पुलिस स्‍टेशन पर तैनात हेड कॉन्‍स्टेबल बलवान सिंह और एसएचओ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को सूचना मिली कि मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया फेज 2 के पास रेलवे ट्रैक टूट गया है. जानकारी मिलते ही दोनों मौके पर पहुंच गए और रेलवे पुलिस अधिकारी को सूचित किया.

Advertisement

इतना ही नहीं किसी भी तरह के हादसे को टालने के लिए उन्‍होंने तुरंत ही ट्रैक पर लाल कपड़े लटकाए. ताकि कोई भी आ रही ट्रेन इसे देख कर पहले ही रुक जाए. इस तरह दिल्‍ली पुलिस के हेड कॉन्‍स्टेबल बलवान सिंह और एसएचओ की सतर्कता के चलते बड़ा हादसा टल गया.

दरअसल शुक्रवार को सुबह मंगोलपुरी इलाके में पुलिस स्टेशन हेड कॉन्‍स्टेबल बलवान सिंह को एक स्थानीय व्यक्ति ने फोन किया. उसने बताया कि मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 के पास रोहतक से दिल्ली जाने वाली पटरी टूटी हुई है इसकी वजह से बड़ा हादसा हो सकता है.

सूचना मिलते ही तुरंत बलवान सिंह  एसएचओ मुकेश कुमार के साथ जगह पर पहुंचे और उस जगह जहां पटरी टूटी हुई थी, बड़ा सा लाल कपड़ा बांधकर झंडे की तरह गाड़ दिया. इसके बाद नांगलोई के पास से मेंटेनेंस विंग के कर्मी ट्रैक को बंद कर तुरंत मौके पर पहुंचे और पटरी को ठीक किया. 

Advertisement

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस पूरी घटना में स्थानीय व्यक्ति राम कुमार और पुलिस अधिकरियों ने समय रहते सही कदम उठाया, जिसके कारण बहुत बड़ा हादसा टल गया. तीनों को इस काम के लिए इनाम दिये जाने का भी ऐलान किया गया है. अगर सही समय पर फोन नहीं आता तो बड़ा हादसा हो सकता था .

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement