Advertisement

वकील-पुलिस विवाद पर बोले सुरजेवाला- कहां गुम हैं अमित शाह

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 72 साल में पहली बार पुलिस प्रदर्शन कर रही है. क्या ये बीजेपी का न्यू इंडिया है. बीजेपी देश को और कहां ले जाएगा. गृहमंत्री अमित शाह कहां गुम हैं. मोदी है तो ही ये मुमकिन है.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो-ANI) कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो-ANI)
aajtak.in
  • ,
  • 05 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

  • दिल्ली में नहीं थम रहा पुलिस और वकीलों के बीच जारी विवाद
  • वकीलों के खिलाफ सड़क पर उतरे उतरे पुलिसकर्मी
  • कांग्रेस ने मोदी सरकार पर उठाया सवाल, कहा शाह कहां गुम हैं

दिल्ली में पुलिस और वकीलों का विवाद बढ़ता जा रहा है. एक ओर वकील हड़ताल पर हैं, तो आज पुलिस वाले भी सड़क पर उतर आए. दोनों की लड़ाई पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 72 साल में पहली बार पुलिस प्रदर्शन कर रही है.

Advertisement

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि क्या ये बीजेपी का न्यू इंडिया है. बीजेपी देश को और कहां ले जाएगा. गृहमंत्री अमित शाह कहां गुम हैं. मोदी है तो ही ये मुमकिन है.

वहीं, कांग्रेस नेता और पूर्व गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने कहा कि जिनके उपर दिल्ली की सुरक्षा का जिम्मा है, वह धरने पर बैठे हैं. यह कौन सी कानून व्यवस्था है. गृह मंत्रालय और गृहमंत्री कहां हैं. बीजेपी राज में राज्यों से लेकर राजधानी तक कानून का राज नहीं है.

तीस हजारी कोर्ट परिसर में पार्किंग को लेकर वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच हुई हिंसा के बाद बौखलाए हजारों पुलिसकर्मियों ने मंगलवार को आईटीओ स्थित पुलिस मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए वकीलों पर कार्रवाई की मांग की. पुलिसकर्मियों ने कहा कि पुलिसकर्मियों की पिटाई होने के बावजूद उन पर ही कार्रवाई किया जाना शर्मनाक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement