Advertisement

किसानों के 'भारत बंद' का दिल्ली में नहीं दिखेगा असर! व्यापारियों ने सभी बाजार खुले रखने का किया ऐलान

CTI चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि दिल्ली में 700 बाजार और 56 इंडस्ट्रियल एरिया हैं. पिछले 2 दिनों से सीटीआई अलग-अलग बाजारों के एसोसिएशन्स से इस विषय पर चर्चा कर रहा था. 16 फरवरी को दिल्ली के सभी 700 बाजार पूरी तरह से खुले रहेंगे और 56 इंडस्ट्रियल एरिया में तमाम फैक्ट्रियां भी खुली रहेंगी.

किसान संगठन एक बार फिर आंदोलन कर रहे हैं (फाइल फोटो) किसान संगठन एक बार फिर आंदोलन कर रहे हैं (फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

दिल्ली चलो मार्च के बीच किसानों ने 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है. इसको लेकर दिल्ली में व्यापारियों और उद्यमियों के शीर्ष संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने ऐलान किया है कि दिल्ली में भारत बंद का कोई असर नहीं होगा.

CTI चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि दिल्ली में 700 बाजार और 56 इंडस्ट्रियल एरिया हैं. पिछले 2 दिनों से सीटीआई अलग-अलग बाजारों के एसोसिएशन्स से इस विषय पर चर्चा कर रहा था और सभी मार्केट एसोसिएशन्स ने कहा कि ना ही किसी ने बाजारों को बंद करने को लेकर समर्थन मांगा है और ना ही बाजारों और दुकानों को बंद करने का कोई औचित्य है, इसलिए 16 फरवरी को दिल्ली के सभी 700 बाजार पूरी तरह से खुले रहेंगे और 56 इंडस्ट्रियल एरिया में तमाम फैक्ट्रियां भी खुली रहेंगी.

Advertisement

बृजेश गोयल ने कहा कि दिल्ली के बॉर्डर पर बैरिकेडिंग और जाम की वजह से गाड़ियों के पहिए रुक गए हैं, जिसके कारण माल की आवाजाही प्रभावित हो रही है. अगर ये आंदोलन लंबे समय तक चला तो दूध, सब्जी, फल आदि आम जरूरत की सप्लाई पर भी असर पड़ेगा. इसलिए सीटीआई की केन्द्र सरकार से अपील है कि इस मुद्दे का जल्द से जल्द समाधान निकाला जाए.

बता दें कि पंजाब-हरियाणा के किसान अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर आंदोलन कर रहे हैं. इसके चलते दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर पर सख्त पहरा है. वहीं पंजाब-हरियाणा के बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. इसके चलते आम लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement