Advertisement

दिल्ली में सीलिंग से BJP में हड़कंप, राजनीतिक नुकसान की आशंका

दिल्ली में सीलिंग की तलवार एक बार फिर चल पड़ी है. व्यापारियों में तो डर का माहौल है ही, साथ में बीजेपी के भीतर भी हड़कंप मच गया है. सुप्रीम कोर्ट की बनाई मॉनिटरिंग कमेटी सीलिंग को लेकर सख्त है और एमसीडी के साथ मिलकर दिल्ली के तमाम मार्केट में सीलिंग की मुहिम चला रही है.

दिल्ली में सीलिंग दिल्ली में सीलिंग
वंदना भारती/कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

दिल्ली में सीलिंग की तलवार एक बार फिर चल पड़ी है. व्यापारियों में तो डर का माहौल है ही, साथ में बीजेपी के भीतर भी हड़कंप मच गया है. सुप्रीम कोर्ट की बनाई मॉनिटरिंग कमेटी सीलिंग को लेकर सख्त है और एमसीडी के साथ मिलकर दिल्ली के तमाम मार्केट में सीलिंग की मुहिम चला रही है.

अब तक दिल्ली के कई बाजार सीलिंग की जद में आ गए हैं. एक के बाद एक मार्केट में सख्ती से हुई सीलिंग के बाद अब व्यापारी गुस्से में हैं, तो एक डर का माहौल बन गया है और गुस्सा बीजेपी की सत्ता वाली एमसीडी को झेलना पड़ रहा है.

Advertisement

दिल्ली बीजेपी के भीतर भी दिल्ली में हो रही सीलिंग को लेकर बैचेनी है. जमीनी स्तर पर पार्टी को मिले फीडबैक के बाद अब पार्टी ने भी अपनी कोर कमेटी की बैठक बुलाई और सीलिंग को रोकने के लिए रणनीति बनाने के लिए तीन नेताओं की कमेटी बना दी है. इसमें सांसद रमेश विधूड़ी, प्रवेश वर्मा और विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता शामिल हैं.

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने माना कि दिल्ली में चल रही सीलिंग की कार्रवाई पार्टी के लिए चिंतित करने वाली है. उन्होंने हालांकि ये साफ करने की भी कोशिश की कि ये सीलिंग सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के आदेश पर हो रही है और एमसीडी का इससे कोई लेना देना नहीं है.

तिवारी ने कहा कि पार्टी ने तीन सदस्यों की कमेटी बनाई है. सीलिंग रोकने के लिए क्या-क्या उपाए हो सकते हैं और व्यापारियों को सीलिंग से कैसे राहत दिलाई जा सकती है, इस पर रिपोर्ट तैयार करेगी. साथ ही बीजेपी का एक डेलिगेशन गुरुवार को मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्यों से मिलकर भी इस सीलिंग की समस्या का हल निकालने की कोशिश करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement