Advertisement

ट्रंप के दौरे को लेकर दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी, इन रूटों में जाने से बचें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दो दिवसीय दौरे को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें  कहा गया है कि 24 और 25 फरवरी की शाम दिल्ली के कई मार्गों पर भारी जाम की स्थिति रहेगी.

दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

  • कल भारत आएंगे डोनाल्ड ट्रंप, देर शाम पहुंचेंगे दिल्ली
  • दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी, कई मार्गों पर जाम

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जारेड कुशनेर भी भारत पहुंच रहे हैं. उनके भव्य स्वागत के लिए भारत में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप भी इस दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं.

Advertisement

सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप अहमदाबाद पहुंचेंगे, जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. अहमदाबाद में डोनाल्ड ट्रंप रोड शो भी निकालेंगे. इसके बाद मोटेरा स्टेडियम में आयोजित 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद से आगरा के लिए रवाना होंगे, जहां वो अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप  के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे. आगरा के बाद उनका अगला पड़ाव दिल्ली होगा. लिहाजा ट्रंप के दौरे के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, ताकि किसी तरह की यातायात दिक्कत पैदा न हो.

आपको बता दें कि ट्रंप और फर्स्ट लेडी की भारत यात्रा के दौरान उनके साथ 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा.

पुलिस ने जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में क्या कहा?

दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक सुरक्षा कारणों से 24 फरवरी की शाम को दिल्ली कैंटोनमेंट, दिल्ली-गुड़गांव रोड (NH 48), धौला कुआं, चाणक्यपुरी, एसपी मार्ग, आरएमएल गोल चक्कर और आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम की समस्या रहेगी. लिहाजा इसको देखते हुए रूट डायवर्ट किया जा सकता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया के साथ 50 मिनट तक करेंगे ताज का दीदार

दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक इसके अलावा 25 फरवरी को शाम 4 बजे तक मोदी बाग, चाणक्यपुरी, इंडिया गेट, आईटीओ  के आसपास के क्षेत्रों, दिल्ली गेट और सेंट्रल और नई दिल्ली के सटे क्षेत्रों में भारी जाम की संभावना है.

25 फरवरी की शाम को भी चाणक्यपुरी, आरएमएल गोल चक्कर, धौला कुआं, दिल्ली छावनी, दिल्ली-गुड़गांव रोड (एनएच 48) और आसपास के इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम लग सकता है. पुलिस ने 24 और 25 फरवरी की शाम को ट्रैफिक जाम वाले इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें- जाफराबाद के बाद दिल्ली के चांदबाग में भी सड़क बंद, CAA के खिलाफ उतरे लोग

दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी में यह जानकारी खासतौर से मोटर चालकों के लिए दी है, ताकि वो इन इलाकों में आते-जाते समय जाम में ना फंसें. आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत को लेकर गुजरात, उत्तर-प्रदेश और दिल्ली में तैयारियां शानदार तैयारियां की हैं. इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement