
दिल्ली में होने वाले जी-20 समिट के दिन करीब आ रहे हैं. इसके लिए आज यानी 2 सितंबर को पुलिस जी20 शिखर सम्मेलन के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल करेगी और राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों से नई दिल्ली जिले की ओर काफिलों को ले जाएगी. इसके चलते आज, शनिवार को यातायात प्रभावित होने की संभावना है. दिल्ली पुलिस ने यात्रियों को शनिवार और रविवार को मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.
एडवाइजरी में कहा गया है कि शनिवार को रिहर्सल का समय सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक, शाम 4.30 बजे से शाम 6 बजे तक और शाम 7 बजे से 11 बजे तक होगा.
कारकेड रिहर्सल के दौरान ये रास्ते रहेंगे बंद पर यात्रा
कारकेड रिहर्सल के दौरान, यात्रियों को इन सड़कों पर सामान्य से ज्यादा ट्रैफिक मिल सकता है. इसलिए अगर आप कल इन रास्तों पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो अधिक समय लेकर घर से निकलें.
यात्री इन रास्तों का कर सकते हैं इस्तेमाल
नार्थ-साउथ कॉरिडोर
रिंग रोड - आश्रम चौक - सराय काले खां - महात्मा गांधी मार्ग - आईपी फ्लाईओवर - महात्मा गांधी मार्ग - आईएसबीटी कश्मीरी गेट - रिंग रोड - मजनू का टीला.
एम्स चौक से - रिंग रोड - धौला कुआं - रिंग रोड - बरार स्क्वायर - नारायणा फ्लाईओवर - राजौरी गार्डन जंक्शन - रिंग रोड-पंजाबी बाग जंक्शन - रिंग रोड - आजाद पुर चौक.
ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर
सन डायल/डीएनडी फ्लाईओवर से - रिंग रोड -आश्रम चौक - मूलचंद अंडरपास - एम्स चौक - रिंग रोड - धौला कुआं - रिंग रोड - बरार स्क्वायर - नारायणा फ्लाईओवर.
युधिष्ठिर सेतु से - बुलेवार्ड रोड - रानी झांसी रोड - न्यू रोहतक रोड - पंजाबी बाग चौक - रिंग रोड.
रेलवे स्टेशन के लिए निजी वाहनों, ऑटो-रिक्शा, टैक्सी की अनुमति लेकिन..
यात्रियों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की यात्रा के लिए अपने निजी वाहनों, ऑटो-रिक्शा, टैक्सियों का उपयोग करने की अनुमति होगी. लेकिन इसके लिए जरूरी हो कि समय ज्यादा लेकर चलें. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने मेट्रो से यात्रा करने की सलाह दी है.
एयरपोर्ट जाना है तो इस बात का रखें ख्याल
हवाईअड्डे की यात्रा के लिए भी निजी वाहनों, ऑटो-रिक्शा और टैक्सियों के उपयोग की अनुमति है लेकिन इसके लिए भी समय ज्यादा लेकर चलें और मेट्रो से यात्रा को प्राथमिकता दें.
बसों पर पड़ सकता है असर
रिहर्सल के चलते, सिटी बस सेवाएं बड़े पैमाने पर प्रभावित नहीं होंगी. हालांकि, नई दिल्ली इलाके में कुछ बसों को अलग-अलग सड़कों पर डाइवर्ट किया जा सकता है.