Advertisement

G20 Summit: दिल्ली में आज भी होगी जी-20 समिट की फुल ड्रेस रिहर्सल, परेशानी से बचने के लिए पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज दूसरे दिन जी-20 समिट के लिए पुलिस की फुल ड्रेस रिहर्सल होने वाली है. इसका समय सुबह 8 बजे से 9 बजे तक, 9.30 बजे से 10.30 बजे तक और दोपहर 12.30 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

राजधानी दिल्ली में जी-20 समिट को लेकर चल रही तैयारियों के बीच आज फिर पुलिस की फुल ड्रेस रिहर्सल होनी है. इसलिए आज यानी 3 सितंबर को कई रास्तों पर यातायात प्रभावित होने की प्रबल संभावना है. हालांकि, लोगों को परेशानी से बचाने के लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इसके अलावा पुलिस ने लोगों से मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करने का अनुरोध भी किया है.

Advertisement

रविवार के लिए जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक पुलिस आज के दिन तीन रिहर्सल करेगी, जिसका समय सुबह 8 बजे से 9 बजे तक, 9.30 बजे से 10.30 बजे तक और दोपहर 12.30 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा. 

इन रास्तों से गुजरने पर रहेगा प्रतिबंध
सरदार पटेल मार्ग-पंचशील मार्ग, सरदार पटेल मार्ग-कौटिल्य मार्ग, गोल मेथी चौराहा, मानसिंह रोड चौराहा, सी-हेक्सागन, मथुरा रोड, जाकिर हुसैन मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग, भैरों मार्ग-रिंग रोड, जनपथ-कर्तव्यपथ, बाराखंभा रोड रेड लाइट, टॉल्स्टॉय मार्ग और विवेकानंद मार्ग और सत्या मार्ग शांतिपथ गोल चक्कर पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी.

इन रास्तों पर भी लागू होंगे नियम

महात्मा गांधी मार्ग, आईपी फ्लाईओवर, राजघाट चौक, शांति वन चौक, सलीम गढ़ बाईपास, भैरों रोड, रिंग रोड, मथुरा रोड, शेरशाह रोड, सी-हेक्सागन, गोल मेथी, तीन मूर्ति, यशवंत प्लेस, ब्रिगेडियर होशियार सिंह मार्ग और टॉल्स्टॉय मार्ग मानसिंह चौराहे पर यातायात की आवाजाही पर नियम लागू होंगे. 

Advertisement

प्लानिंग कर निकलने की सलाह

पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि यात्रियों को दिल्ली की कई सड़कों और जंक्शनों पर सामान्य से अधिक यातायात का अनुभव हो सकता है. पुलिस ने लोगों को यात्रा की योजना पहले से बनाने की सलाह दी है. एक्स पर एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कि बताया गया कि रविवार को दोपहर 1 बजे के आसपास दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से दिल्ली में प्रवेश की अनुमति दी गई थी.

जी-20 वर्चुअल हेल्प डेस्क भी बनाई

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वास्तविक समय के ट्रैफिक अपडेट के लिए अपनी जी-20 वर्चुअल हेल्प डेस्क बनाई है. इसका काम जी-20 शिखर सम्मेलन और हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशनों, आईएसबीटी आदि से आने-जाने के लिए मार्गों का सुझाव देना होगा. पुलिस ने कहा कि रविवार को यात्री उत्तर-दक्षिण गलियारे के लिए रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, नोएडा लिंक रोड, पुस्ता रोड, युधिष्ठिर सेतु, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, रिंग रोड और मजनू का टीला ले सकते हैं. पुलिस परामर्श में कहा गया है कि यात्रियों को नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशनों या हवाई अड्डे तक यात्रा के लिए अपने निजी वाहनों, ऑटो-रिक्शा और टैक्सियों का उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी. बता दें कि इससे पहले शनिवार के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement