
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 से टर्मिनल-1 की ओर जाने वाले अंडरपास पर अपग्रेडेशन का काम चल रहा है. इसको लेकर अंडरपास के माध्यम से टर्मिनल-3 से टर्मिनल-1 को जोड़ने वाले कैरिजवे पर ट्रैफिक आज से तीन सप्ताह के लिए सस्पेंड रहेगा. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने इसकी जानकारी दी है.
अगर दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 से टर्मिनल-1 को जोड़ने वाले अंडरपास से जाने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें कि कैरिजवे पर यातायात की आवाजाही आज से तीन सप्ताह के लिए निलंबित रहेगी. जो लोग टी-3 से टी-1 की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे रेडिसन गोल चक्कर से T-1 तक पहुंचने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-48 या पुराना NH-8) लें.
हालांकि टी-1 से टी-3 को जोड़ने वाला कैरिजवे टी-1 से आने वाले यातायात की आवाजाही के लिए खुला रहेगा. DIAL ने इस बारे में बताते हुए कहा कि यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं.