Advertisement

GST के चलते ट्रांसपोर्ट बिजनेस ठप, माल ना बन रहा और ना बिक रहा

एशिया की सबसे बड़ी कपड़ों की मार्केट गांधी नगर पर GST का असर साफ देखा जा सकता है. यहां बड़ी-बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनियों के गोडाउन हैं जो कि खाली पड़े हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
स्मिता ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

देश भर में GST लागू होते ही जहां कुछ सेक्टर में इसके फायदे सामने आ रहे हैं तो वही कुछ भारी नुकसान से जूझ रहे हैं. देश की बड़ी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स जहां प्रोडक्शन रोक कर स्थिति को भांप रही है तो वहीं रिटेलर और डीलर्स उनसे माल खरीदने में कतरा रहे हैं. सभी पहले अपने पुराने स्टॉक को बेचने की जुगाड़ में लगे हैं. पर इन सब के बीच ट्रांसपोर्ट कम्पनीज के मालिकों की हालत बेहद खराब हो गई है. माल ढुलाई का काम ना के बराबर मिल रहा है. जिसके चलते अब उनके लिए खर्चा निकलना भी मुश्किल हो गया है.

Advertisement

क्यों परेशान है ट्रांस्पोटर्स

- GST लागू होने से एक महीने पहले से ही माल ढुलाई का काम बंद पड़ा है

- GST लागू होने के बाद अब ना तो फैक्टरियों में माल बन रहा है ना ही खरीदा जा रहा है

- GST के बाद सभी रुक कर पुराने माल को बेचने में लगे हैं

- नए माल की खरीद फरोख्त नहीं होने से दिल्ली में ही हजारों ट्रक बिना काम खड़े होने को मजबूर हैं

- पहले से ही GST की मार झेल रही ट्रांसपोर्ट कंपनियों के पास अब ड्राइवर और खलासी तक को देने के पैसे नहीं हैं

- अभी एक महीने तक बाजारों में मंदी के आसार हैं जिसके चलते अब ट्रांसपोर्ट्स को और नुकसान का डर सता रहा है

गांधी नगर

एशिया की सबसे बड़ी कपड़ों की मार्केट गांधी नगर पर GST का असर साफ देखा जा सकता है. यहां बड़ी-बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनियों के गोडाउन हैं जो कि खाली पड़े हैं. मल्लिक ट्रांसपोर्ट के अन्नू का कहना है, "ईद के पहले से ही बाजार मंदा चल रहा है, ये पहली ऐसी ईद बीती जिसमें कोई काम नहीं था. हमारे करीब करीब 50 से 60 ट्रक रोज हरियाणा, पंजाब और दूसरे राज्यों में माल ले कर जाते थे पर अब एक ट्रक भी बामुश्किल जा रहा है."

Advertisement

गांधी नगर जहां पर पैर रखने तक कि जगह नहीं हुआ करती थी इन दिनों वहां सन्नाटा पसरा है. वो गालियां जहां छोटे-बड़े टैंपो और ट्रक अटे पड़े रहते थे इन दिनों खाली हैं. मजदूर से लेकर चालक तक सब परेशान हैं और सभी को रोजी-रोटी का संकट खाए जा रहा है.

करोल बाग

करोल बाग में भी माल ढुलाई का काम करने वाले ट्रांसपोर्टरों की नींदें इन दिनों उड़ी हुई है. स्काई एक्सप्रेस के मालिक उमेश को भविष्य की चिंता खाए जा रही है. उन्होंने कहा, "29 जून के बाद हमने एक भी रसीद नहीं काटी, अब आप अंदाजा लगाइए किस कदर परेशान चल रहे हैं. गोडाउन के किराए के साथ-साथ मजदूरों की तनख्वाह भी देनी है और यही हाल रहा तो घर खर्च भी निकलना मुश्किल हो जाएगा."

लाजपत नगर

लाजपत नगर में बेहतरीन सूट, साड़ी, वेस्टर्न ड्रेसेस, टॉप्स और कुर्ती की दुकानों की भरमार है. यहां होलसेल का काम भले ही ना होता हो पर हर दुकान पर सुबह से लेकर रात तक ग्राहकों की भीड़ रहती है. किफायती दाम पर यहां खरीदारी करने ज्यादातर महिलाएं और लड़कियां ही पहुंचती हैं क्योंकि यहां लेटेस्ट फैशन की भरमार होती है. पर इन दिनों लाजपत की रौनक भी गायब है. दुकानदार नया माल नहीं खरीद रहा जिसके चलते यहां पर लोकल ट्रांसपोर्ट कंपनियां ठप पड़ी हैं. काम नहीं होने के चलते मजदूर भी दुखी हैं, कमाई ना के बराबर हो रही है और खर्च बढ़ता ही जा रहा है.

Advertisement

कमला मार्केट

 

कमला मार्केट से ज्यादातर स्पेयर पार्ट्स और हार्डवेयर के टूल्स, प्रिंटेड पेपर और बुक्स के ट्रांसपोर्ट का काम किया जाता है. जिस मार्केट के चलते आसपास के इलाके में पैर रखने की जगह नहीं हुआ करती थी आज वहां भी सन्नाटा पसरा है. मजदूर खाली बैठे हैं और मालिक परेशान. एसोसिएशन के मुखिया राजेन्द्र कपूर का कहना है, "अभी किसी की भी समझ में नहीं आ रहा GST है क्या. हम तो GST नंबर वालों के साथ ही काम करने जा रहे हैं पर अभी बहुत किसी को भी क्लियर नहीं है कि क्या होगा."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement