Advertisement

दिल्ली के खैबर पास में साइकिल चला रहे शख्स पर गिरी पेड़ की डाल, हुई मौत

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'रात करीब साढ़े नौ बजे सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में एक पेड़ की शाखा गिरने से एक व्यक्ति की मौत के बारे में एक पीसीआर कॉल आई.' अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच से पता चला कि अरुणा नगर के रहने वाले अनीस खैबर पास इलाके के पास साइकिल चला रहे थे. 

सांकेतिक तस्वीर (फोटो: Meta AI) सांकेतिक तस्वीर (फोटो: Meta AI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

उत्तरी दिल्ली के खैबर पास इलाके में रविवार को एक पेड़ की शाखा गिरने से एक साइकिल सवार शख्स की मौत हो गई. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद अनीस को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

तेज हवाओं से टूटा पेड़

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'रात करीब साढ़े नौ बजे सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में एक पेड़ की शाखा गिरने से एक व्यक्ति की मौत के बारे में एक पीसीआर कॉल आई.' अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच से पता चला कि अरुणा नगर के रहने वाले अनीस खैबर पास इलाके के पास साइकिल चला रहे थे. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि इस दौरान तेज हवाओं के कारण एक पेड़ की शाखा टूट गई और उसके सिर पर गिर गई. अधिकारी ने बताया कि उनके बेटे सरफराज उन्हें तुरंत परमानंद अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि मामले में जांच अभी भी जारी है.

दिल्ली-NCR में रुक-रुककर बारिश जारी

दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है. आज यानी 4 अगस्त को दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहे और हल्की बरसात हुई. मौसम विभाग ने दिल्ली में 6 और 7 अगस्त को तेज बारिश की संभावना जताई है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement