
दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर हीरे की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि सीआईएसएफ कर्मियों ने एयरपोर्ट पर दो भारतीय नागरिकों को बिना अनुमति के 60 लाख रुपये के हीरे ले जाने के आरोप में पकड़ा है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक तुर्की एयरलाइंस की उड़ान से तुर्की के इस्तांबुल जा रहे दो लोगों को बुधवार सुबह करीब 6 बजे टर्मिनल-3 पर रोका गया. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने सुरक्षा जांच के दौरान एक यात्री की तलाशी लेते समय हीरे का पता लगाया.
बेल्ट में छुपाकर कर रहे थे हीरे की तस्करी
सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा सीसीटीवी कैमरा फुटेज स्कैन करने के तुरंत बाद टर्मिनल क्षेत्र के अंदर से दूसरे व्यक्ति को पकड़ लिया. अधिकारियों के अनुसार, दोनों आरोपियों के पास अपने बैग और कमर बेल्ट में कुल 163 ग्राम हीरा, ले जाने के लिए कोई कोई कागजात नहीं थे. पकड़े गए हीरे की अनुमानित कीमत 60 लाख रुपये है. अधिकारियों ने कहा कि आरोपियों को आगे की जांच के लिए सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया.
बता दें कि इससे पहले जुलाई में आईजीआई एयरपोर्ट पर अंगोला की एक महिला को कस्टम्स अधिकारियों ने नशे की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था. उस महिला ने 7 करोड़ रुपये की कोकीन से भरे 34 कैप्सूल खाए थे. इस बात की जानकारी कस्टम विभाग की तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान में दी गई थी.
कस्टम अधिकारियों ने बताया था कि दोहा से 2 जुलाई को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद आरोपी महिला को रोका गया था. उसकी व्यक्तिगत तलाशी के दौरान आठ अंडाकार आकार के कैप्सूल बरामद किए गए थे.