Advertisement

दिल्ली: नारायणा में दर्दनाक हादसा, पेड़ से टकराई कार, दो की मौत, दो घायल

दिल्ली के नारायणा इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. दुर्घटना करीब 2:45 बजे हुई जब एक मारुति सियाज कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से जा टकराई. मृतक की पहचान लक्षित नेगी और 21 साल के यश वर्मा के रूप में हुई है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

पश्चिमी दिल्ली के नारायणा इलाके में रविवार तड़के हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना करीब 2:45 बजे हुई जब एक मारुति सियाज कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

Advertisement

हादसे में दो की मौत, दो अस्पताल में भर्ती

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. पुलिस के अनुसार, कार में चार लोग सवार थे, जिनमें से 22 साल के लक्षित नेगी और 21 साल के यश वर्मा की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. दोनों मृतक दिल्ली के हरि नगर इलाके के निवासी थे. घायलों की पहचान 22 साल के यश गुप्ता और 23 वर्षीय हिमांशु के रूप में हुई है, जो फिलहाल अस्पताल में इलाजरत हैं.

अनियंत्रित कार बनी हादसे की वजह

प्रारंभिक जांच में यह संदेह जताया जा रहा है कि कार चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया, जिससे यह दुर्घटना हुई. हालांकि, दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हादसे के वास्तविक कारणों और घटनाक्रम की पुष्टि की जा सके.

Advertisement

एक अन्य घटना में, दक्षिणी दिल्ली के महरौली-बदरपुर रोड पर एक कार के ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने के बाद ट्रक से टकराने की खबर सामने आई है. इस हादसे में कार में सवार चार लोग मामूली रूप से घायल हुए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement