Advertisement

सरकारी ठेका लेने के लिए फर्जी IAS बनकर दिल्ली एलजी से मिलने पहुंचे दो युवक और फिर...

सरकारी ठेका पाने के लिए दो युवक फर्जी आईएएस अधिकारी और सांसद प्रतिनिधि बनकर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना से मिलने पहुंच गए. दोनों उनके दफ्तर तक पहुंचने में कामयाब भी हो गए थे लेकिन राजभवन के कर्मचारियों को उनके बात करने के तरीके पर शक हो गया जिसके बाद वो पकड़े गए.

फर्जी IAS बनकर एलजी से मिलने पहुंचे थे दो युवक फर्जी IAS बनकर एलजी से मिलने पहुंचे थे दो युवक
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली में फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर उपराज्यपाल (एलजी) से मिलने पहुंचे युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एलजी वीके सक्सेना से मिलने के लिए पहुंचे युवक ने खुद को आईएएस अफसर बताया था. वहीं उसके साथी ने खुद को सांसद प्रतिनिधि बताकर धौंस जमाने की कोशिश की थी लेकिन जांच में मामला संदिग्ध लगने पर एलजी ऑफिस के स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी.

Advertisement

फिलहाल दोनों आरोपियों को सिविल लाइंस पुलिस ने गलत पहचान बताने की धारा में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार बुधवार को सिविल लाइंस स्थित एलजी आवास के सामने एक कार रुकी. 

गेट पर तैनात एएसआई किरनपाल ने कार में बैठे शख्स से आने का कारण पूछा. चालक की सीट के बगल में बैठे शख्स ने खुद को आईएएस अभिमन्यु सेठी बताया और कहा कि वह पीएमओ में पदस्थ है और एलजी साहब से मिलने के लिए आया है. 

इसपर एएसआई ने एलजी स्टाफ से बात की फिर निर्देश के अनुसार कार में बैठे दोनों शख्स को एलजी ऑफिस वाले प्रवेश द्वार पर जाने के लिए कहा. एफआईआर के मुताबिक अनुमति मिलने पर दोनों युवक ऑफिस के रिसेप्शन पर पहुंचे.

इस बार दूसरे युवक ने खुद का नाम अभिषेक बताया और कहा कि वह दिल्ली के सांसद का पीए है. वहीं अभिमन्यु सेठी नाम के युवक ने खुद को आईएएस बताया और एलजी से मिलवाने के लिए कहा. इसके बाद दोनों को एलजी ऑफिस भेज दिया गया लेकिन बातचीत के दौरान दोनों संदिग्ध लगे. इसके बाद सिविल लाइंस थाने के एसएचओ राजीव कुमार को सूचना दी गई. 

Advertisement

स्थानीय पुलिस के आने पर दोनों को उन्हें सौंप दिया गया. जांच के दौरान सामने आया कि सरकारी ठेका लेने के लिए फर्जी पहचान के आधार पर दोनों एलजी से मिलने की कोशिश कर रहे थे. सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपियों की कार भी जब्त कर ली है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement