Advertisement

Ukraine-Russia war: यूक्रेन में फंसे भारतीय डरें नहीं, धैर्य रखें, पोलैंड निकलने से पहले जनरल वीके सिंह बोले

Ukraine-Russia war: यूक्रेन में अभी भी कई भारतीय फंसे हुए हैं. ऐसे में उन लोगों को निकालने के लिए केंद्र सरकार ने 4 मंत्रियों को लगाया है. आज रात जनरल वीके सिंह पॉलैंड के लिए रवाना होंगे. उन्होंने कहा कि लोग डरे नहीं, सभी को सुरक्षित निकाला जाएगा.

जनरल वीके सिंह (फाइल फोटो) जनरल वीके सिंह (फाइल फोटो)
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST
  • ऑपरेशन गंगा में 4 केंद्रीय मंत्री लगाए
  • जनरल वीके सिंह आज रात पोलैंड जाएंगे

Ukraine-Russia war: रूस-यूक्रेन के बीच जंग जारी है. युद्ध के पांचवें दिन आज दोनों देश बातचीत की टेबल पर आ गए हैं. इसी बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वहां से निकालने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा अभियान चलाया है. इसके तहत 4 केंद्रीय मंत्रियों को इस काम में लगाया गया है, ये केंद्रीय मंत्री वहां जाकर भारत के लोगों को निकालने की कोशिश करेंगे. बता दें कि इसी के तहत केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (General VK Singh) को पोलैंड भेजा जा रहा है. 

Advertisement

पोलैंड जाने से पहले जनरल वीके सिंह ने Aajtak.in से बात करते हुए बताया कि युद्ध के समय लोगों में अफरातफरी मच जाती है, ऐसा होना भी स्वभाविक है, लेकिन हम यूक्रेन में फंसे लोगों से अपील करते हैं कि धैर्य रखें, परेशान न हों. सभी को वहां से निकाला जाएगा.

युद्ध में खुद का बचाव करना जरूरी

इस दौरान जनरल वीके सिंह ने कहा कि जब युद्ध के हालात बनते हैं, जो जिस देश में ऐसा होता है उस देश की तरफ से एक एडवाइजरी जारी की जाती है, इसका पालन करना बेहद जरूरी होता है. युद्ध में खुद का बचाव करना जरूरी होता है. क्योंकि इसी के तहत वहां फंसे लोगों को निकालना संभव होता है. 

'यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए ही जा रहे'

जनरल वीके सिंह ने कहा कि यूक्रेन में हालात बेहद क्रिटिकल हैं, इसलिए वहां फंसे लोगों को निकालने के लिए हम लोग वहां जा रहे हैं. भारत सरकार अपने नागरिकों को निकालने की पूरी कोशिश कर रही है. युद्ध के दौरान लोग डर जाते हैं, लेकिन डरने की जरूरत नहीं हैं, जो फंसे हैं वो लोग औऱ उनके पैरेंट्स भी धैर्य रखें.

Advertisement

क्लियरेंस में परेशानी नहीं

जनरल वीके सिंह ने कहा कि जब एक देश में युद्ध के हालात हों तो पड़ोसी देश के सहारे ही लोगों को निकाला जा सकता है. ऐसे में दोनों देशों को बॉर्डर गार्ड एक्टिव रहते हैं. जांच काफी सख्त होती है, इसलिए ऐसे हाल में थोड़ी परेशानी आ सकती है. दोनों देशों के सुरक्षाबल जांच तो करते ही हैं. शांति बनाकर रखें. उन्होंने कहा कि पॉलैंड से लोगों को लाने में कोई दिक्कत नहीं है. क्लियरेंस में परेशानी नहीं हो रही है. 
 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement