Advertisement

बजट को लेकर भिड़े AAP-BJP, मंत्री सत्येंद्र जैन बोले- 'नगर निगम चुनाव पर पड़ेगा असर'

बजट पर निराशा जाहिर करते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने केंद्रीय बजट के दौरान स्वास्थ्य से जुड़ी नीतियों को लेकर हुई घोषणा पर तंज कसते हुए कहा, 'मेरे हिसाब से यह जनसंपर्क (PR) एक्सरसाइज ज्यादा है, पानी को भी हेल्थ में डाल दिया गया जो पहले अलग हुआ करता था.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (फाइल-पीटीआई) दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (फाइल-पीटीआई)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST
  • दिल्ली को फिर कम रुपये मिलने से AAP की नाराजगी
  • PR प्रयास ज्यादा, दिल्ली को कुछ मिला नहींः सत्येंद्र जैन
  • दिल्ली सरकार निगमों को उनका फंड नहीं दे रहीः BJP

केंद्र सरकार से दिल्ली सरकार को मिलने वाले बजट को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ने लगा है. एक तरफ दिल्ली में नगर निगम चुनाव में अभी लंबा वक्त है, तो वहीं दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और नगर निगम में शासित भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया है.

दरअसल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने साल 2021-22 के केंद्रीय बजट में दिल्ली को एक बार फिर कम रुपये दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की थी. लेकिन अब पूरे मामले को लेकर राजनीतिक जंग छिड़ गई और दिल्ली सरकार में ही स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने नगर निगम चुनाव पर इसका असर पड़ने की बात कह डाली है.

Advertisement

PR एक्सरसाइज ज्यादाः सत्येंद्र जैन 

अरविंद केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने केंद्रीय बजट के दौरान स्वास्थ्य से जुड़ी नीतियों को लेकर हुई घोषणा पर तंज कसते हुए कहा, 'मेरे हिसाब से यह जनसंपर्क (PR) एक्सरसाइज ज्यादा है, पानी को भी हेल्थ में डाल दिया गया जो पहले अलग हुआ करता था. कुल मिलाकर हेल्थ के बजट को कम किया गया है.'

दिल्ली सरकार को केंद्रीय बजट में मांग करने बावजूद कम रुपये मिलने पर भी निराशा जताई है. सत्येंद्र जैन ने कहा, 'दिल्ली को तो कुछ मिला नहीं है. देश की सभी नगर निगम को 2 लाख करोड़ रुपये दिए गए हैं. जबकि दिल्ली में तीन नगर निगम हैं, तीनों बीजेपी की है लेकिन दिल्ली को 1 रुपया भी नहीं दिया.' आगे जैन ने बीजेपी सांसद पर हमला करते हुए कहा, 'बीजेपी के एक सांसद हैं, जिन्होंने कहा था हम केंद्र से डायरेक्ट पैसा लेकर आएंगे, वह एक पैसा लेकर नहीं आए.'

Advertisement

जब सत्येंद्र जैन से दिल्ली सरकार को केंद्रीय बजट में कम रुपये मिलने की वजह से आगामी नगर निगम चुनाव पर असर पड़ने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने हामी भरते हुए कहा कि 'बिल्कुल एमसीडी चुनाव पर इसका असर पड़ेगा.'

उधर, आम आदमी पार्टी के दिल्ली एमसीडी के प्रभारी दुर्गेश पाठक ने बीजेपी पर हमला करते हुए पूछा कि बजट में बीजेपी शासित एमसीडी को एक भी पैसा नहीं दिया गया. क्या बीजेपी शासित केंद्र सरकार का अपने दिल्ली के नेताओं पर भरोसा नहीं रहा है? AAP नेता ने तंज कसते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने बजट में गाजियाबाद, गुरुग्राम और लखनऊ को रुपये दिए हैं, लेकिन दिल्ली एमसीडी को कुछ नहीं दिया.

दिल्ली सरकार फंड नहीं दे रहीः बीजेपी

आम आदमी पार्टी नेताओं पर पलटवार करते हुए दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने उल्टा दिल्ली सरकार पर आरोप लगा दिया. कपूर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार लंबे समय से नगर निगमों को उनके संवैधानिक फंड नहीं दे रही है. बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि दुर्गेश पाठक सहित आम आदमी पार्टी नेताओं को इस मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए झूठी कहानियां गढ़ने की आदत पड़ गई है.

देखें: आजतक LIVE TV

केंद्रीय बजट में कम रुपये मिलने के आरोप पर जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि केंद्र सरकार नीति आयोग की सिफारिशों के अनुसार नगर निगमों को सीधा ग्रांट देती है और नीति आयोग की 14वीं सिफारिशों अनुसार दिल्ली उन केंद्र शासित प्रदेशों की सूची में नहीं आती जिनको केंद्र सरकार सीधे ग्रांट दे सकती है. हर वर्ष दिल्ली को रोड और रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अरबों रुपये दिए जाते हैं, साथ ही दिल्ली में अस्पताल और विश्वविद्यालय पर भी अरबों रुपये खर्च करने के आलावा केंद्र सरकार दिल्ली पुलिस का भी पूरा खर्च वहन करती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement