Advertisement

पहले हेल्थकेयर वर्कर्स को तो टीका लगवाएं, केजरीवाल की मांग पर मंत्री अश्विनी चौबे का जवाब

केजरीवाल ने कहा था कि वैक्सीन को लेकर केंद्र के नियम सख्त हैं. अगर इनमें ढिलाई मिले तो हम 3 महीने में पूरी दिल्ली को वैक्सीन लगा सकते हैं. इस पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि पहले हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन खत्म करके दिखाइए.

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (फाइल फोटो-PTI) केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (फाइल फोटो-PTI)
अशोक सिंघल
  • ,
  • 19 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST
  • '18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगे'
  • 'एक्सपर्ट तय करते हैं ये मानक'

एक ओर जहां कोरोना के मामले फिर बढ़ते जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वैक्सीनेशन को लेकर राजनीति भी हो रही है. गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि केंद्र सरकार को वैक्सीनेशन के नियमों में ढील देने की जरूरत है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग सके. इस पर शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने जवाब दिया है. अश्विनी चौबे ने कहा कि इस पर हम लोग लगातार काम कर रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकारें मिल कर काम कर रही हैं. हमारी पूरी तकनीकी टीम इस पर काम कर रही है. हम उनको एडवाइजरी भी जारी कर रहे हैं.

Advertisement

पहले हेल्थकेयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन करें

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा था कि अब वक्त आ गया है कि 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगे. इस पर भी मंत्री अश्विनी चौबे ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वैक्सीन पहले किसे लगेगी, इसके मानक एक्सपर्ट तय करते हैं. ये ना तो कोई पॉलिटिशियन तय करते हैं, ना मुख्यमंत्री और ना ही केंद्र के स्वास्थ्य मंत्री. जब टेक्निकल टीम को पूरी तरह से भरोसा हो जाता है, तब आगे बढ़ते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि पहले फ्रंटलाइन और हेल्थकेयर वर्कर्स का वैक्सीनेशन तो खत्म करके दिखाइए. हमारी ओर से कहीं कोई कमी नहीं है. 

वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है

मंत्री अश्विनी चौबे ने बताया कि हमारी टीम रोज रिव्यू कर रही है. दवाई के साथ कोई ढिलाई नहीं. कोई लापरवाही ना बरतें. होली का त्योहार आने वाला है, उसे सादगी से मनाएं, खासकर उन राज्यों में जहां कोरोना फैल रहा है. 

Advertisement

उन्होंने ये भी बताया कि अभी तक वैक्सीन के करीब 4 करोड़ डोज ही लगे हैं. अगर 70 फीसदी वैक्सीनेशन हो जाता है, तो उसका प्रभाव दिखता है. उनका कहना है कि वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है. अगर कहीं कोई रिएक्शन होता भी है, तो उसका भी इलाज है.

हम तीन महीने में पूरी दिल्ली को वैक्सीन लगा सकते हैं

सीएम केजरीवाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार की वैक्सीनेशन प्रोसेस पर सवाल उठाते हुए कहा था कि केंद्र की गाइडलाइंस बहुत सख्त है, इसमें थोड़ी ढिलाई होनी चाहिए. अगर ढिलाई होगी तो हमें नए वैक्सीनेशन के लिए नए केंद्र खोलने में आसानी होगी. उन्होंने केंद्र से अपील की थी कि अब 18 साल से ऊपर के सभी लोगों का वैक्सीनेशन शुरू कर देना चाहिए. केजरीवाल ने कहा था कि अगर केंद्र सरकार नियमों में ढिलाई दे तो हम 3 महीने में पूरी दिल्ली को वैक्सीन लगा सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement