Advertisement

'Yoga शारीरिक स्वास्थ्य का शक्तिशाली माध्यम...', योग महोत्सव 2025 के उद्घाटन पर बोले केंद्रीय मंत्री प्रताप राव जाधव

इस वर्ष यह आयोजन योग के विभिन्न आयामों को बढ़ावा देने, विश्व में स्वास्थ्य, कल्याण और शांति को बढ़ाने तथा जन आंदोलन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है. आयुष मंत्री ने 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पुस्तिका, 2025 संस्करण 1.0' भी जारी की. इसमें 10 घोषणात्मक कार्यक्रमों का उल्लेख किया गया, जो इसे सबसे व्यापक और समावेशी बनाएंगे.

केंद्रीय मंत्री प्रताप राव जाधव ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (IDY) 2025 के पूर्ववर्ती कार्यक्रम 'योग महोत्सव 2025' का उद्घाटन किया केंद्रीय मंत्री प्रताप राव जाधव ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (IDY) 2025 के पूर्ववर्ती कार्यक्रम 'योग महोत्सव 2025' का उद्घाटन किया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव ने दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (IDY) 2025 के पूर्ववर्ती कार्यक्रम 'योग महोत्सव 2025' का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने 10 अद्वितीय घोषणात्मक कार्यक्रम जारी किए, जो योग में भारत की वैश्विक पहल को मजबूत करेंगे.

मंत्री जाधव ने अपने संबोधन में कहा कि योग सिर्फ जीवन जीने का तरीका नहीं है, बल्कि यह मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखने का एक शक्तिशाली माध्यम भी है. पिछले 10 वर्षों से यह दिन भव्य उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, और इसकी शक्ति ने लाखों लोगों को लॉकडाउन के दौरान भी स्वस्थ बनाए रखने में मदद की.

Advertisement

योग महोत्सव 2025 का उद्देश्य

इस वर्ष यह आयोजन योग के विभिन्न आयामों को बढ़ावा देने, विश्व में स्वास्थ्य, कल्याण और शांति को बढ़ाने तथा जन आंदोलन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का यह 11वां संस्करण है, जिसमें पद्मभूषण डॉ. डी. वीरेंद्र हेगड़े, संसद सदस्य, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, प्रख्यात योग गुरु, वैज्ञानिक और विद्वान भी शामिल रहे. आयुष मंत्री ने 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पुस्तिका, 2025 संस्करण 1.0' भी जारी की. इसमें 10 घोषणात्मक कार्यक्रमों का उल्लेख किया गया, जो इसे सबसे व्यापक और समावेशी बनाएंगे.

योग महोत्सव 2025 के प्रमुख कार्यक्रम:

योग संगम - 10,000 स्थानों पर समन्वित योग प्रदर्शन, जिसका लक्ष्य विश्व रिकॉर्ड बनाना है.

योग बंधन - प्रतिष्ठित स्थलों पर योग सत्र आयोजित करने हेतु 10 देशों के साथ वैश्विक साझेदारी.

Advertisement

योग पार्क - सामुदायिक सहभागिता हेतु 1,000 योग पार्कों का विकास.

योग समावेश - दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों और हाशिए पर रह रहे समूहों के लिए विशेष योग कार्यक्रम.

योग प्रभाव - जन स्वास्थ्य में योग की भूमिका पर दशकीय प्रभाव मूल्यांकन.

योग संपर्क - वैश्विक योग सम्मेलन, जिसमें प्रसिद्ध योग विशेषज्ञ और स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर शामिल होंगे.

हरित योग - योग को वृक्षारोपण और सफाई अभियान से जोड़ने की पहल.

योग अनप्लग्ड - युवाओं को योग की ओर आकर्षित करने के लिए विशेष कार्यक्रम.

योग महाकुंभ - एक सप्ताह तक 10 स्थानों पर चलने वाला उत्सव, जिसका समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होगा.

संयोग - योग और आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं को जोड़ने की 100 दिवसीय पहल.

भारत में योग की लोकप्रियता और NSSO रिपोर्ट

आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा के अनुसार, राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (NSSO) के आंकड़ों से पता चलता है कि देश के 2.5 करोड़ घरों (8% आबादी) में कम से कम एक व्यक्ति नियमित रूप से योग करता है. योग महोत्सव के दौरान सुबह 7 बजे मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (MDNIY) में सामान्य योग प्रोटोकॉल (CYP) का लाइव प्रदर्शन किया गया, जिसमें 1,000 से अधिक योग उत्साही शामिल हुए.

 

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए तैयार हुआ मंच

Advertisement

एक दिवसीय योग महोत्सव 2025 में कई गतिविधियां शामिल थीं, जिनमें तीन थीम-आधारित तकनीकी सत्र आयोजित किए गए. इनमें सामान्य योग प्रोटोकॉल में अंतर्निहित विज्ञान, मोटापा दूर करने में योग की भूमिका और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का दशकीय वर्ष शामिल था. इस दौरान योग, चिकित्सा और वैज्ञानिक शोध के विशेषज्ञों ने ज्ञान-साझाकरण मंच के रूप में भाग लिया, जिससे योग की वैज्ञानिक और चिकित्सीय क्षमता को बल मिला.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की प्रमुख उपलब्धियां:

2015: नई दिल्ली, राजपथ - 35,985 प्रतिभागियों ने भाग लिया, दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बने.

2016: चंडीगढ़, 30,000 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

2017: लखनऊ, 51,000 प्रतिभागियों ने भाग लिया.

2018: देहरादून, 50,000 प्रतिभागियों के साथ 'सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए योग' विषय पर कार्यक्रम.

2019: रांची, 'हृदय की देखभाल के लिए योग' थीम पर कार्यक्रम.

2020: ऑनलाइन आयोजन, 12.06 करोड़ प्रतिभागी.

2021: 'योग फॉर वेलनेस' थीम, 496.1 मिलियन लोगों की भागीदारी.

2022: मैसूर, 15,000 प्रतिभागियों की उपस्थिति, 'गार्जियन रिंग' वैश्विक योग रिले.

2023: जबलपुर और संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय, न्यूयॉर्क - 23.44 करोड़ प्रतिभागियों ने भाग लिया.

2024: श्रीनगर - 7,000 प्रतिभागियों ने बारिश के दौरान हिस्सा लिया, 'अंतरिक्ष के लिए योग' पहल में इसरो के वैज्ञानिक भी शामिल हुए.

2025: 10,000 स्थानों पर समन्वित योग प्रदर्शन की योजना.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement