Advertisement

दिल्ली से ग्रेटर नोएडा जाने वालों को मिलेगी जाम से राहत, चिल्ला एलिवेटेड रोड को यूपी कैबिनेट ने दी मंजूरी 

ग्रेटर नोएडा से दिल्ली को जोड़ने वाले चिल्ला बॉर्डर से महामाया फ्लाईओवर तक बनाए जाने वाले एक एलिवेटेड रोड को उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. यह एलिवेटेड रोड शाहदरा ड्रेन के समानांतर 6 लेन का होगा जो 5.96 किलोमीटर का होगा.

दिल्ली-ग्रेटर नोएडा एलिवेटेड रोड जल्द होगा तैयार (फाइल फोटो) दिल्ली-ग्रेटर नोएडा एलिवेटेड रोड जल्द होगा तैयार (फाइल फोटो)
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 07 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

चिल्ला एलिवेटेड रोड निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. जल्द ही एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. उत्तर प्रदेश  कैबिनेट ने चिल्ला एलिवेटेड रोड के निर्माण को मंजूरी दे दी है. इस एलिवेटेड रोड को सेक्टर 14A चिल्ला बॉर्डर से लेकर एमपी रोड 3 (महामाया फ्लाईओवर ) तक बनाया जाएगा. इसके निर्माण से दिल्ली से नोएडा आने जाने वाले लोगों को जाम से राहत मिलेगी. 

Advertisement

नोएडा से दिल्ली को जोड़ने वाली सेक्टर 14A चिल्ला बॉर्डर से महामाया फ्लाईओवर तक बनाए जाने वाले एक एलिवेटेड रोड को आखिरकार उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. दिल्ली और उत्तरप्रदेश को जोड़ने वाला यह एलिवेटेड रोड शाहदरा ड्रेन के समानांतर 6 लेन का होगा, जो 5.96 किलोमीटर का होगा. इस एलिवेटेड के निर्माण से अक्षरधाम, मयूर विहार से नोएडा परी चौक, कालिंदी कुंज, सरिता विहार तक आने जाने वाले जाम से जन-मानस को मुक्ति मिलेगी.  

एलिलेटेड रोड के लिए 801 करोड़ का बजट 

इस एलिवेटेड रोड परियोजना के निर्माण के लिए 801 करोड़ रुपये का बजट रखा है. एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए 50 प्रतिशत फंड 39,365.91 लाख रुपये भारत सरकार की स्कीम फॉर स्पेशल असिस्टेंट टू स्टेट्स फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट 2023-24 के तहत दिया जाएगा. बाकी खर्चा नोएडा प्राधिकरण उठाएगा. इस एलिवेटेड रोड के निर्माण होने से 10 लाख लोगों को राहत मिलेगी क्योंकि चिल्ला नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से लिंक होता है जो आगे परी चौक और आगे यमुना एक्सप्रेस-वे से जोड़ता है.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement