Advertisement

शाहीन बाग में PFI दफ्तर पर UP एसटीएफ की रेड, कई ठिकानों पर हो रही छापेमारी

उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने पीएफआई के दिल्ली में शाहीन बाग स्थित ऑफिस में छापेमारी की है. रउफ शरीफ से पूछताछ के बाद यूपी एसटीएफ की टीम PFI के दिल्ली दफ्तर में छापेमारी की है. पीएफआई के कई ठिकानों पर रेड जारी है. 

शाहीन बाग में PFI दफ्तर पर UP एसटीएफ की छापेमारी (फाइल फोटो-PTI)  शाहीन बाग में PFI दफ्तर पर UP एसटीएफ की छापेमारी (फाइल फोटो-PTI)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST
  • शाहीन बाग में PFI दफ्तर पर छापा
  • पीएफआई के कई ठिकानों हुई छापेमारी
  • रउफ शरीफ से पूछताछ के बाद हुई रेड

उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के दिल्ली में शाहीन बाग स्थित ऑफिस में छापेमारी की है. रउफ शरीफ से पूछताछ के बाद यूपी एसटीएफ की टीम PFI के दिल्ली दफ्तर में छापेमारी की है. इसके अलावा, पीएफआई के कई और ठिकानों पर रेड जारी है. 

यूपी एसटीएफ PFI स्टूडेंट विंग के रउफ शरीफ को केरल से प्रॉडक्शन वारंट पर लेकर आई है. रउफ शरीफ के खिलाफ हाथरस में दंगा भड़काने के लिए फंडिंग का और उत्तर प्रदेश में CAA/NRC प्रोटेस्ट के दौरान हिंसा की साजिश का आरोप है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने रउफ शरीफ को केरल में गिरफ्तार किया था. रउफ शरीफ को पुलिस प्रोडक्शन पर लेकर आई है. रउफ शरीफ पीएफआई स्टूडेंट विंग के CFI का जनरल सेक्रेटरी है. 

बता दें कि मथुरा जाते समय 4 CFI के सदस्य गिरफ्तार हुए थे. पूछताछ में खुलासा हुआ था कि हाथरस में दंगा फैलाने की साजिश थी. यूपी एसटीएफ ने रउफ शरीफ से हाथरस में दंगे वाली साजिश और फंडिंग के बारे में पूछताछ की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement