Advertisement

दिल्ली: उपहार सिनेमा में फिर लगी आग, याद आई 1997 की दर्दनाक घटना जब 59 लोगों की हुई थी मौत

दिल्ली के उपहार सिनेमा में रविवार सुबह 4.46 बजे आग लग गई. मौके पर दमकल विभाग की 9 गाड़ियां पहुंची और तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. बता दें कि 13 जून 1997 को इसी सिनेमाघर में लगी भीषण आग में 59 लोगों की मौत हो गई थी. यह थियेटर तभी से बंद है.

तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू. तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू.
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST
  • दिल्ली के उपहार सिनेमा में एक बार फिर लगी आग
  • आग थियेटर की बालकनी और पहली मंजिल पर लगी
  • 1997 में हुई आगजनी की घटना के बाद से बंद है थियेटर

दिल्ली के उपहार सिनेमाघर में एक बार फिर आग लग गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. फायर ब्रिगेड सेवा के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि आग रविवार सुबह 4.46 बजे लगी और तीन घंटे बाद 7.30 बजे इस पर काबू पाया गया. आग किस वजह से लगी, अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

Advertisement

लेकिन गनीमत यह रही कि इस आगजनी की घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. जानकारी के मुताबिक, आग थियेटर की बालकनी और एक मंजिल पर लगी थी. आग से सिनेमाघर की सीटें, फर्नीचर और कबाड़ जल गया. बता दें, 13 जून 1997 को इसी सिनेमाघर में लगी भीषण आग में 59 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए थे. यह थियेटर तभी से बंद है.

आपको बता दें कि गर्मियों के कारण फैक्ट्री, घरों और अलग-अलग जगहों पर आग लगने की घटनाओं में इजाफा हुआ है. ऐसे में दिल्ली फायर के चीफ अतुल गर्ग का कहना है एसी चौबीसों घंटे ना चलाएं. बल्कि बीच में बंद कर दें. कई बार वहां से भी स्पार्क उठता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement