Advertisement

दिल्ली विधनासभा सत्र में हंगामा, मनीष सिसोदिया बोले- उपराज्यपाल ने संविधान का अपमान किया

मनीष सिसोदिया ने कहा कि एलजी एक कबीले के सरदार की तरह अपने बड़े सरदार को खुश करने के लिए असंवैधानिक रूप से काम कर रहे हैं. उपराज्यपाल दिल्ली के लोगों पर अत्याचार करते हुए भूल गए हैं कि उनका काम अपने बड़े सरदार का हुक्म मानना नहीं बल्कि संविधान के नियमों को मानना हैं.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (File Photo) दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (File Photo)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

मनीष सिसोदिया ने बुधवार को विधानसभा सत्र के तीसरे दिन आरोप लगाया कि दिल्ली की जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को बाईपास करते हुए उपराज्यपाल संविधान और लोकतंत्र का गला घोटने का काम कर रहे हैं.  उन्होंने कहा कि एलजी एक कबीले के सरदार की तरह अपने बड़े सरदार को खुश करने के लिए असंवैधानिक रूप से काम कर रहे हैं. उपराज्यपाल दिल्ली के लोगों पर अत्याचार करते हुए भूल गए हैं कि उनका काम अपने बड़े सरदार का हुक्म मानना नहीं बल्कि संविधान के नियमों को मानना हैं. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि देश के कानून की व्याख्या करने का सर्वोच्च अधिकार सुप्रीम कोर्ट के पास है. सुप्रीम कोर्ट ने 1998 में कहा था कि दिल्ली में एडमिनिस्ट्रेटर का मतलब एलजी जो चुनी हुई सरकार को बस सलाह देने का काम करेंगे, लेकिन दिल्ली की चुनी हुई सरकार के कामों को बाईपास कर उपराज्यपाल ने संविधान का अपमान किया है, लोकतंत्र का अपमान किया है, कोर्ट के संवैधानिक पीठ की अवमानना की है. वो अधिकारीयों को सस्पेंड करने की धमकी देकर उनसे असंवैधानिक तरीके से काम करवा रहे हैं, एमसीडी के पीठासीन अधिकारी व हज कमिटी के सदस्यों की नियुक्ति इसका उदाहरण है. 

उन्होंने कहा कि संविधान ने उपराज्यपाल को दिल्ली की पुलिस को संभालने का काम दिया, उस पर उनका ध्यान नहीं है. एलजी बस सरकार को असंवैधानिक रूप से बाईपास करने का काम करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता द्वारा एक युवती को कार से 12 किमी घसीटा जाता है, लेकिन एलजी साहब की हिम्मत नहीं होती कि खड़े होकर कह दें कि भाजपा के नेता ने गलत किया. मेरा उपराज्यपाल से निवेदन है कि वो संवैधानिक पद पर हैं, संविधान का पालन करें न कि किसी कबीले के सरदार के रूप में काम करें. 

Advertisement

सौरभ भारद्वाज ने सदन में रखा प्रस्ताव

AAP विधायक सौरभ भारद्वाज ने MCD चुनाव DMC एक्ट के तहत कराने और नॉमिनेटेड पार्षद वोट डालें,  इसके लिए सदन में प्रस्ताव रखा. इस दौरान उन्होंने कहा, "एलजी की तरफ़ से बड़ी-बड़ी बातें होती हैं, वे सीएम को पत्र लिखते हैं और वो पहले ही मीडिया तक पहुंच जाता है. पिछले कुछ दिन में स्पष्ट हुआ कि एलजी की नैतिकता की सभी बातें खोखली थीं. मैंडेट से स्पष्ट है कि जनता चाहती है कि AAP एमसीडी को चलाए. यह मर्यादा है कि सीनियर सदस्य को प्रोटम स्पीकर चुना जाता है. हम यहां जब पहली बार आए तो मतीन अहमद को प्रोटम स्पीकर बनाया गया था, क्योंकि वे सबसे सीनियर थे. 

बीजेपी विधायक के बयान पर मचा संग्राम

दिल्ली एमसीडी में डीएमसी एक्ट के मुद्दे पर चर्चा कर रहे बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता को आम आदमी पार्टी के विधायकों ने वेल में आकर घेरा. दरअसल, BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि DMC एक्ट के पहले पन्ने पर ही लिखा है कि एमसीडी एक पैरलल ऑटोनोमस गवर्नमेंट है. विजेंद्र गुप्ता की इस बात पर मनीष सिसोदिया हंसे, जिसपर विजेंद्र गुप्ता ने कहा, 'जोकर की तरह मत हंसें.' इसपर AAP विधायकों ने वेल में आकर BJP विधायक को घेर लिया और उनसे माफी की मांग की. जिस पर स्पीकर राम निवास गोयल ने कहा कि विजेंद्र गुप्ता को माफ़ी मांगनी चाहिए, जोकर का रोल आज एलजी कर रहे हैं.

Advertisement

BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि डिप्टी सीएम मेरे छोटे भाई की तरह हैं. लेकिन मेरी बात को उन्होंने हंसी में लिया. मुझसे कुछ ऐसे शब्द निकले जो मुझे नहीं बोलने चाहिए थे, मैं वो शब्द वापस लेता हूं और सदन से खेद प्रकट करता हूं. आगे, एलजी के लिए स्पीकर द्वारा जोकर का इस्तेमाल करने पर विजेंद्र गुप्ता ने स्पीकर से माफ़ी की मांग की. इस पर स्पीकर ने कहा कि मैं फिर दोहरा रहा हूं, एलजी दिल्ली की जनता के लिए जोकर हैं और जोकर का काम ही कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement