Advertisement

दिल्ली: राजेंद्र नगर में बीते 2 दिन से प्रदर्शन कर रहे थे UPSC छात्र, पुलिस ने खदेड़ा

राजेंद्र नगर में बीते दो दिन से कई छात्र अपनी कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस का कहना है कि इन छात्रों ने प्रदर्शन के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली थी. छात्रों की मांग है कि कोविड के मद्देनजर उन्हें परीक्षा में बैठने के लिए रिलैक्सेशन दिया जाए. वहीं पुलिस ने इन छात्रों को खदेड़ दिया है.

दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे यूपीएससी छात्रों को पुलिस ने खदेड़ा दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे यूपीएससी छात्रों को पुलिस ने खदेड़ा
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

दिल्ली के राजेंद्र नगर में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तैयारी करने वाले छात्र बीते दो दिन से प्रदर्शन कर रहे थे. बीती रात पुलिस ने उन छात्रों को खदेड़ दिया. बैनर-पोस्टर लेकर बीते दो दिन से प्रदर्शन कर रहे करीब 50 छात्रों को वहां से हटा दिया गया है. 

राजेंद्र नगर में बीते दो दिन से कई छात्र अपनी कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. छात्रों की मांग है कि कोविड के मद्देनजर उन्हें परीक्षा में बैठने के लिए रिलैक्सेशन दिया जाए. प्रदर्शनकारी छात्र केंद्र सरकार से कोविड रिलेक्सेशन की मांग कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि करीब 18 राज्यों ने ऐसी छूट दी है तो केंद्र सरकार क्यों नहीं दे सकती.  

Advertisement

वहीं पुलिस ने इन प्रदर्शनकारी छात्रों को वहां से खदेड़ दिया है. पुलिस का कहना है कि इन छात्रों ने प्रदर्शन के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली थी. पुलिसकर्मियों द्वारा छात्रों को हटाने के वीडियो भी सामने आए हैं. इन वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों को हटाने पहुंचते हैं छात्र नारेबाजी करने लगते हैं.

पुलिस ने पहले उन छात्रों को वहां से हट जाने को कहा. बाद में उनके बैठने के कार्पेट को हटा दिया. उसके बाद छात्र इंकलाब जिंदाबाद नारेबाजी करने लगे और बाद में वहां काफी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई. छात्रों का हंगामा देखते हुए काफी संख्या में पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और छात्रों को जबरदस्ती वहां से खदेड़ दिया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement