Advertisement

दिल्ली में यूपी सिंचाई विभाग ने थमाया जमीन खाली कराने का नोटिस, कई परिवारों में हडकंप

यहां के इन लोगों की मानें तो ये लोग पिछले कई सालों से यहां रह रहे हैं और कभी किसी तरह का कोई नोटिस इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नहीं आया है. कॉलोनियों में लगे नोटिस से साफ होता है कि ग्राम के कई खसरे उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के हैं. इस नोटिस में सभी खसरा नंबर का जिक्र है.

सिंचाई विभाग की नोटिस के बाद दिल्ली के कई परिवार सकते में (फोटो-सुशांत मेहरा) सिंचाई विभाग की नोटिस के बाद दिल्ली के कई परिवार सकते में (फोटो-सुशांत मेहरा)
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

पूर्वी दिल्ली के खुरेजी गांव की जमीन पर उत्तर प्रदेश की सरकार के सिंचाई विभाग ने अपना दावा किया है और नोटिस चस्पा कर यहां रहने वाले लोगों को जमीन खाली करने के लिए कह दिया है.

पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी और खुरेजी गांव में रहने वाले कई लोग सिंचाई विभाग के इस नोटिस के बाद बेहद तनाव में है. इन लोगों के मुताबिक ये लोग तकरीबन 50 सालों से यहां रह रहे हैं. इनके तनाव की मुख्य वजह इनकी कॉलोनियों में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए ये नोटिस हैं जिनमें उत्तर प्रदेश सरकार ने खुरेजी गांव की लगभग 3 हेक्टेयर जमीन पर अपना मालिकाना हक होने का दावा किया है और यहां के लोगों को ये जमीन एक महीने में खाली करने के लिए कहा गया है.

Advertisement

इन लोगों की मानें तो ये लोग पिछले कई सालों से यहां रह रहे हैं और कभी किसी तरह का कोई नोटिस इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नहीं आया है. कॉलोनियों में लगे नोटिस से साफ होता है कि ग्राम के कई खसरे उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के हैं. इस नोटिस में सभी खसरा नंबर का जिक्र है.

इन खसरों पर अब कई मकान बन चुके हैं और इन मकानों में हजारों लोग रह रहे हैं. इतना ही नहीं इन खसरों पर बनी जमीन रेगुलाइज भी है और यहां मकानों की खरीद-फरोख्त की बाकायदा पक्की रजिस्ट्री भी होती है. इन मकानों में रहने वाले लोग अब पुराने बिजली-पानी के बिल और रजिस्ट्री निकाल रहे हैं जिससे वक्त पड़ने पर ये साबित कर सकें कि लोग कई सालों से यहां रह रहे हैं.

Advertisement

यही नहीं यूपी सिंचाई विभाग का नोटिस दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में भी चस्पा किया गया जिसने वहां के में खलबली मचा दी है. दक्षिणी दिल्ली के अली गांव में रहने वाली ये है 70 साल बुजुर्ग अंगूरी देवी भी इस नोटिस से बेहद दुखी हैं.

अंगूरी देवी का कहना है कि उनका जन्म इसी गांव में हुआ और यहीं पर पली-बढ़ी, लेकिन चंद दिनों पहले आए यूपी सरकार के सिंचाई विभाग के नोटिस ने इनकी रातों की नींद उड़ा दी है. अंगूरी देवी का परिवार जिस जमीन पर रह रहा है वो सिंचाई विभाग की है. ऐसा ही हाल वहां रह रहे कई परिवारों का है.

इस मामले पर यूपी सिंचाई विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर का कहना है कि ये जमीन यूपी सिंचाई विभाग की है, जिसे खाली करने का नोटिस जारी किया गया और यह सरकार की ओर से किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement