Advertisement

Video: दिल्ली पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में की कार्रवाई, 4 बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने 1-2 मार्च की रात बदरपुर इलाके में फिल्मी अंदाज में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध ब्रेज़ा कार में हथियारों के साथ घूम रहे हैं. पुलिस ने बैरिकेडिंग कर टायर पर गोली मारकर गाड़ी रोकी. इस दौरान तलाशी में दो पिस्टल और कारतूस मिले. सभी आरोपी हिरासत में हैं.

अवैध हथियार बरामद. अवैध हथियार बरामद.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

दिल्ली में अपराध पर लगाम कसने के लिए पुलिस लगातार ऑपरेशन चला रही है. इसी कड़ी में 1-2 मार्च की रात को बदरपुर पुलिस की एक टीम ने चार बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस की इस कार्रवाई का वीडियो सामने आया है, जिसमें फिल्मी अंदाज में बदमाशों को दबोचते हुए देखा जा सकता है.

दरअसल, दिल्ली पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चार संदिग्ध व्यक्ति एक ब्रेज़ा कार (DL8CAP5299) में अवैध हथियारों के साथ घूम रहे हैं और वे नाला रोड, अर्पण विहार की ओर आ सकते हैं. इस इनपुट पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सब-डिवीजन बदरपुर पुलिस टीम ने लोहिया पुल पर बैरिकेडिंग लगा दी. रात 12:10 बजे जब पुलिस ने संदिग्ध गाड़ी को रोकने की कोशिश की, तो कार में बैठे एक व्यक्ति ने पिस्टल निकाल ली.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस का अभियान तेज, 25 गिरफ्तार

इसके बाद स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और गाड़ी के अगले टायर पर गोली मारकर उसे रोक दिया. इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को धर दबोचा. गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस को दो अवैध पिस्टल और दो कारतूस बरामद हुए. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि ये आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे और हथियार उन्होंने मैनपुरी से खरीदे थे.

देखें वीडियो...

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान

पुलिस ने जिन चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान निशांत नागर उर्फ निशु (29), विक्की गुर्जर (27), कुणाल उर्फ गोलू (25) और अंकुर (27) के रूप में हुई है. इन आरोपियों पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, दिल्ली पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि वे किस बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement