Advertisement

क्या सच में गिरफ्तार हुई वड़ा पाव गर्ल? सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, दिल्ली पुलिस ने बताई हकीकत

दिल्ली पुलिस ने वड़ा पाव गर्ल की गिरफ्तारी के दावे का खंडन करते हुए कहा कि यह खबर बिल्कुल गलत है. महिला को गिरफ्तार नहीं किया गया है. वायरल वीडियो में कुछ लेडी कांस्टेबल चंद्रिका को ले जाती हुई दिखाई दे रही हैं. यह वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है.

वायरल वीडियो में पुलिस चंद्रिका दीक्षित को ले जाती नजर आ रही है वायरल वीडियो में पुलिस चंद्रिका दीक्षित को ले जाती नजर आ रही है
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:01 AM IST

सोशल मीडिया पर 'वड़ा पाव गर्ल' के नाम से मशहूर चंद्रिका गेरा दीक्षित एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वजह है एक वीडियो जो काफी वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने 'वड़ा पाव गर्ल' को गिरफ्तार कर लिया है. आखिर क्या है इस वीडियो की सच्चाई, आइए जानते हैं.

Advertisement

पुलिस ने किया गिरफ्तारी के दावे का खंडन

चंद्रिका गेरा दीक्षित उर्फ 'वड़ा पाव गर्ल' आउटर दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में पिछले कुछ महीनों से अपना वड़ा पाव का ठेला लगा रही हैं. बीते कुछ दिनों से वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि चंद्रिका दीक्षित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

दिल्ली पुलिस ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा कि यह खबर बिल्कुल गलत है. महिला को गिरफ्तार नहीं किया गया है. वायरल वीडियो में कुछ लेडी कांस्टेबल चंद्रिका को ले जाती हुई दिखाई दे रही हैं. यह वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है. 

दुकान पर लगती है बहुत भीड़

जानकारी के मुताबिक चंद्रिका एमसीडी की अनुमति के बिना अपना ठेला लगाती हैं. कुछ फूड ब्लॉगर्स और यूट्यूबर्स उन्हें सपोर्ट करते हैं और इंस्टाग्राम पर वह 'वड़ा पाव गर्ल' नाम से वायरल हैं इसलिए उनकी दुकान पर बहुत ज्यादा भीड़ रहती है जिस वजह से ट्रैफिक की स्थिति और लॉ एंड ऑर्डर खराब होता है.

Advertisement

'न कभी गिरफ्तार किया, न कोई केस दर्ज किया'

कुछ दिनों पहले उन्होंने एमसीडी की परमिशन के बिना सड़क पर एक भंडारा लगाया था जिस वजह से सड़क पर काफी जाम लगा. लोगों ने एमसीडी से इसकी शिकायत की. जब एमसीडी के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उनके साथ बदतमिजी की गई.

एमसीडी की शिकायत पर चंद्रिका के ठेले को थाने ले जाया गया. वायरल वीडियो उसी वक्त की बताई जा रही है. डीसीपी आउटर के मुताबिक महिला को कभी गिरफ्तार नहीं किया गया और न ही कोई मामला दर्ज किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement