Advertisement

विजय गोयल का पलटवार, बोले-चुनाव जीतने के लिए झूठ बोलते हैं AAP के नेता

हाउस टैक्स के मामले पर बीजेपी और AAP के बीच टकराव बढ़ गया है. AAP नेता मनीष सिसोदिया ने विजय गोयल की हवेली का टैक्स माफ करने का मुद्दा उठाया, तो बचाव में खुद केंद्रीय मंत्री विजय गोयल कूद पड़े. गोयल ने बीजेपी दफ्तर पहुंचकर मीडिया के सामने AAP के नेताओं को खूब खरी-खोटी सुनाई.

बीजेपी नेता विजय गोयल बीजेपी नेता विजय गोयल
कपिल शर्मा/विवेक शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST

हाउस टैक्स के मामले पर बीजेपी और AAP के बीच टकराव बढ़ गया है. AAP नेता मनीष सिसोदिया ने विजय गोयल की हवेली का टैक्स माफ करने का मुद्दा उठाया, तो बचाव में खुद केंद्रीय मंत्री विजय गोयल कूद पड़े. गोयल ने बीजेपी दफ्तर पहुंचकर मीडिया के सामने AAP के नेताओं को खूब खरी-खोटी सुनाई.

गोयल ने सफाई देते हुए कहा कि पहली बात तो यह है कि हवेली उनके नाम पर नहीं है, बल्कि हवेली का मालिकाना हक उनके परिवार के पास है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि हवेली का हाउस टैक्स माफ किया गया, क्योंकि कानून में ऐतिहासिक धरोहरों पर टैक्स नहीं लगता है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि चांदनी चौक में ऐसी कई ऐतिहासिक इमारतें है, जिन्हें धरोहर का दर्जा हासिल है, इन पर हाउस टैक्स माफी का कानून है. गोयल ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर पलटवार किया और कहा कि खुद सिसोदिया शाहजहानाबाद रीडेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष हैं. इसी बोर्ड का प्रस्ताव है कि ऐतिहासिक धरोहरों के तहत आने वाली इमारतों को न सिर्फ हाउस टैक्स में माफी मिले, बल्कि कन्वर्ज़न चार्ज सहित तमाम टैक्सों से भी छूट मिले, ताकि हेरिटेज प्रॉपर्टी से रेवेन्यू बढ़ाने को प्रोत्साहन मिल सके.

गोयल ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए सिसोदिया न सिर्फ झूठ बोल रहे हैं, बल्कि खुद के लिए फैसलों को भी गलत ठहरा रहे हैं. गोयल ने कहा कि जो छूट उनके परिवार के मालिकाना हक वाली हवेली को मिली है, वो हर स्टेट में मिलती है, एमसीडी अकेली संस्था नहीं है.

Advertisement

गोयल ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर हाउस टैक्स को खत्म करने के ऐलान के मामले में भी आरोप लगाया है. गोयल ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए AAP के नेता झूठे हथकंडे अपना रहे हैं, जो चीज़ हो ही नहीं सकती है, उसे प्रचारित कर जनता को गुमराह कर रहे हैं.

गोयल ने यह भी कहा कि चुनावी वादों का मकसद जनता की भलाई होना चाहिए, न कि खज़ाना खाली करने का इंतज़ाम. बिजली के दामों में कमी का दावा भी आम आदमी पार्टी ने टैरिफ में कमी लाकर करने का किया था, लेकिन जीतने के बाद जनता के टैक्स के पैसे से बिजली कंपनियों का खज़ाना भर दिया और जनता को बेवकूफ बनाया, लेकिन अब हाउस टैक्स माफी के बहकावे में जनता नहीं आएगी.

गोयल ने ये भी कहा कि इस बार एमसीडी चुनाव में उनका मुकाबला कांग्रेस से है, न कि आम आदमी पार्टी से. गोयल ने दावा किया कि एमसीडी चुनाव में केजरीवाल की पार्टी तीसरे नंबर पर रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement