Advertisement

दिल्ली में पानी की किल्लत के लिए जिम्मेदार है केजरीवाल सरकार: विजेंदर गुप्ता

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंदर गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली सरकार ने खुद माना है कि साफ किए गए पानी का 47 प्रतिशत लीकेज या चोरी की भेंट चढ़ता है. गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर सवाल उठाते हुए कि पिछले तीन साल में पानी की इस लीकेज व चोरी को रोकने के लिए सरकार ने क्या किया.

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंदर गुप्ता दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंदर गुप्ता
सुरभि गुप्ता/रवीश पाल सिंह/मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST

आम आदमी पार्टी ने शनिवार को हरियाणा भवन पर प्रदर्शन कर दिल्ली में हो रही पानी की किल्लत पर हरियाणा को जिम्मेदार बताया. हालांकि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंदर गुप्ता दिल्ली में पानी की किल्लत के लिए आम आदमी पार्टी सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया.

साफ पानी का 47 फीसदी लीक होता है

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंदर गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली सरकार ने खुद माना है कि साफ किए गए पानी का 47 प्रतिशत लीकेज या चोरी की भेंट चढ़ता है. गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर सवाल उठाते हुए कि पिछले तीन साल में पानी की इस लीकेज व चोरी को रोकने के लिए सरकार ने क्या किया. दिल्ली सरकार ने पानी में अमोनिया की मात्रा पर नियंत्रण के लिए एक प्रयोग किया था तो प्रयोग को लागू क्यों नहीं किया.

Advertisement

पानी में अमोनिया की अधिक मात्रा का संकट

गुप्ता ने कहा कि पिछले 4 महीने से पानी में अमोनिया की अधिक मात्रा का संकट बना हुआ है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने अपने स्तर पर पानी को अमोनिया रहित बनाने के प्रयास क्यों नहीं किए? गुप्ता के मुताबिक अगर सरकार द्वारा समय रहते प्रयास किए जाते तो स्वच्छ पानी की आपूर्ति में सुधार होता. विजेंदर गुप्ता ने पूछा कि सरकार ने ट्वीन मेन लाइन नेटवर्क को लागू करने के लिए कदम क्यों नहीं उठाए क्योंकि ऐसा किया जाता तो पानीपत के प्रदूषण को बाईपास करके यमुना का पानी सीधे वजीराबाद प्लांट को सप्लाई किया जा सकता था.

दिल्ली में घट रही पानी की सप्लाई

विजेंदर गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी सवाल उठाया और पूछा कि जब सीएम केजरीवाल खुद बीते एक साल से दिल्ली जलबोर्ड के अध्यक्ष हैं और उनके पास दिल्ली जल बोर्ड के अलावा और कोई कार्यभार नहीं है, फिर भी उन्होंने दिल्ली में स्वच्छ पानी की सप्लाई को बढ़ाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया. गुप्ता ने आरोप लगाया कि दिल्ली के एक बहुत बड़े क्षेत्र जिसमें ज्यादातर झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले 50 प्रतिशत लोग पानी की सप्लाई से वंचित हैं. गुप्ता ने आरोप लगाया कि जैसे-जैसे दिल्ली में तापमान बढ़ रहा है, वैसे-वैसे पानी की सप्लाई घटती जा रही है. गुप्ता ने बीते हफ्ते वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में पानी को लेकर हुए एक बुजुर्ग की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि अगर पानी की सप्लाई दुरुस्त नहीं हुई तो राजधानी में कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है.

Advertisement

मुनक नहर की लीकेज रोके सरकार

विजेंदर गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि दिल्ली को हरियाणा से मुनक नहर के जरिए रोज़ाना 330 क्यूसेक पानी दिया जाता है, जिसमें से 150 क्यूसेक पानी नहर के जगह-जगह टूटे होने के कारण रिसाव की भेंट चढ़ जाता है लेकिन मुनक नहर को लीकेज रहित बनाने के लिए केजरीवाल सरकार ने पिछले 3 साल में कोई ठोस योजना नहीं बनाई है. गुप्ता ने सुझाव दिया है कि राजधानी में पानी की सप्लाई बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार को उत्तराखंड से भी पानी की व्यवस्था करनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement