Advertisement

विजेंद्र गुप्ता ने Twitter पर किया AAP विधायकों की एजुकेशन का 'रियलिटी चेक'

सूची में 'आप' के जिन 23 विधायकों का जिक्र है, उनमें से कोई भी 12वीं पास से अध‍िक पढ़ा-लिखा नहीं है.

बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

बीजेपी नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर एक बार फिर निशाना साधा है. गुप्ता ने गुरुवार को ट्व‍िटर पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें 'आप' के विधायकों की शैक्षण‍िक योग्यता का जिक्र है.

गुप्ता ने कटाक्ष करते हुए लिखा है, 'मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पढ़े-लिखे विधायकों का रियलिटी चेक'. इसके साथ जारी सूची में 'आप' के जिन 23 विधायकों का जिक्र है, उनमें से कोई भी 12वीं पास से अध‍िक नहीं है. जबकि त्रिनगर से विधायक नरेंद्र तोमर की डिग्री को फर्जी बताया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement