Advertisement

दिल्ली की वायरल इंग्लिश टी आंटी, स्पेशल चाय के साथ अंग्रेजी में सुनाती हैं किस्से 

दिल्ली के लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल के सामने चाय बेचने वाली 52 साल की ममता का दावा है कि उन्होंने पीएचडी और M.Ed किया हुआ है. वह बहुत सालों से सोशल वर्कर रही हैं. मगर, आज परिस्थितियों के कारण अपना भरण पोषण करने के लिए सोशल वर्क के साथ-साथ एक चाय का स्टॉल भी चल रही हैं. ममता ने इस दुकान को 4 महीने पहले शुरू किया है.

इंग्लिश में बात करती हैं चाय की दुकान चलाने वाली ममता. इंग्लिश में बात करती हैं चाय की दुकान चलाने वाली ममता.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST

सोशल मीडिया पर आजकल स्ट्रीट वेंडर्स काफी वायरल हो रहे हैं, खासकर चाय बेचने वाले. सड़क किनारे चाय बेच रहे यह छोटे स्ट्रीट वेंडर्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. स्पेशल चाय के साथ-साथ अपनी एक खास स्टोरी के साथ यह चाय वाले सुर्खियों में आ जाते हैं. कुछ ऐसा ही मामला है इंग्लिश टी आंटी के नाम से वायरल हो रही हैं दिल्ली के लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल के सामने चाय बेचने वाली 52 साल की ममता. 

Advertisement

उनका दावा है कि उन्होंने पीएचडी और M.Ed किया हुआ है. वह बहुत सालों से सोशल वर्कर रही हैं. मगर, आज परिस्थितियों के कारण अपना भरण पोषण करने के लिए सोशल वर्क के साथ-साथ एक चाय का स्टॉल भी चल रही हैं. ममता ने इस दुकान को 4 महीने पहले शुरू किया है.

यह भी पढ़ें- Gorakhpur में चाय की दुकान पर अदरक कूटते नजर आए रवि किशन, VIDEO VIRAL

ग्राहक आते गए और जब बात बात में पता चला कि ममता काफी पढ़ी लिखी हैं… इंग्लिश बोलती हैं, तो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने लगे. सड़क किनारे गैस के ऊपर रखे हुए दो बर्तन, कुछ पानी की बोतल, थोड़े से प्लास्टिक के गिलास और बहुत सारी उम्मीदों के साथ ममता की यह दुकान और उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Advertisement

चाय की चुस्कियों के साथ लोग सुनते हैं किस्से 

मेहनत ही सफलता का रास्ता है. इस बात को मानते हुए इंग्लिश आंटी सुबह 5:00 बजे से लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल के बाहर अपनी चाय की दुकान लगती हैं. वह रात 8:00 बजे तक लोगों को चाय पिलाती हैं. चाय के साथ-साथ अपनी कहानियां भी सुनाती हैं. कुछ लोग ममता की दुकान पर कड़क चाय पीने आते हैं, तो कुछ चाय की चुस्की के साथ उनकी कहानी सुनने.

किसी भी उम्र में कोई भी काम किया जा सकता है. इस बात को बार-बार दोहराते हुए ममता हर किसी को प्रेरणा दे रही हैं. अस्पताल के बाहर मरीजों के परिजन अक्सर इस चाय की दुकान पर बैठकर कुछ अपनी बात कहते हैं, तो कुछ ममता की सुनते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement