Advertisement

केजरीवाल के साथ विभव को देख स्वाति मालीवाल ने दर्ज कराई शिकायत, पहले संजय सिंह ने दिया था कार्रवाई का भरोसा

पुलिस ने आरोपी विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और शुक्रवार को स्वाति के मजिस्ट्रेट के सामने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाए गए हैं. इस बीच यह बात सामने आई है कि लखनऊ एयरपोर्ट पर आरोपी विभव को अरविंद केजरीवाल के साथ देखने के बाद स्वाति मालीवाल ने शिकायत करने का फैसला किया था.

विभव कुमार के साथ केजरीवाल को देख भड़क गई थीं स्वाती मालीवाल विभव कुमार के साथ केजरीवाल को देख भड़क गई थीं स्वाती मालीवाल
पूजा शाली
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

दिल्ली सीएम आवास में आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी का मामले तूल पकड़ता जा रहा है. पुलिस ने आरोपी विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और शुक्रवार को स्वाति के मजिस्ट्रेट के सामने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाए गए हैं. इस बीच यह बात सामने आई है कि गुरुवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर आरोपी विभव को अरविंद केजरीवाल के साथ देखने के बाद स्वाति मालीवाल ने पुलिस से लिखित शिकायत करने का फैसला किया. हालांकि आज मुंबई पहुंचे केजरीवाल के साथ विभव नहीं देखे गए.

Advertisement

दरअसल, स्वाति मालीवाल के करीबी सूत्र ने बताया कि विभव को लखनऊ एयरपोर्ट पर अरविंद केजरीवाल के साथ देखा गया था. इसके बाद ही स्वाति मालीवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया था. जबकि इससे पहले संजय सिंह के आश्वासन के बाद मालीवाल गुरुवार तक शांत थीं. संजय सिंह मालीवाल के संपर्क में थे. लेकिन मालीवाल को झटका तब लगा जब उन्होंने विभव को दिल्ली के सीएम के साथ देखा और उनके कार्रवाई के वादे पर सवालिया निशान लगा दिया कि यह महज एक दिखावा था. यही कारण है कि मालीवाल को लिखित रूप में अपना पक्ष रखना पड़ा.

उधर, सीएम आवास में हुए इस घटनाक्रम का एक कथित वीडियो भी वायरल हुआ है. दावा किया गया है कि यह वीडियो 13 मई को मालीवाल के साथ हुई घटना का है. हालांकि इस वीडियो को लेकर स्वाति मालीवाल ने सवाल उठाए हैं. सोशल मीडया पोस्ट में उन्होंने कहा है कि हर बार की तरह इस बार भी राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. अपने लोगों से ट्वीट करवाकर, आधी-अधूरी बिना संदर्भ की वीडियो चलाकर इसे लगता है कि ये इस अपराध को अंजाम देकर खुद को बचा लेगा. कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की सीसीटीवी फुटेज की जांच होते ही सत्य सबके सामने होगा. जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है. एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी.

Advertisement

वहीं आम आदमी पार्टी ने भी इस वीडियो को री-पोस्ट करते हुए लिखा- 'स्वाति मालीवाल का सच'

क्या है इस कथित वीडियो में?

इस वीडियो में दिख रहा है कि स्वाति मालीवाल सीएम हाउस के अंदर बैठी हैं, जहां कुछ कर्मचारी उन्हें बाहर जाने को कहते हैं. इस दौरान वह विभव पर गुस्सा हो रही है. वह कहती हैं कि आज मैं इन सब लोगों को बताऊंगी, जो करना है करो, तुम्हारी भी नौकरी खाऊंगी. आप मेरी डीसीपी से बात कराइए अभी के अभी. मैं एसएचओ सिविल लाइंस से बात करूंगी पहले. जो होगा यहीं होगा. मुझे हाथ लगाया तो आप लोगों की भी नौकरी खाऊंगी. इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारी स्वाति से रिक्वेस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. इस पर स्वाति कहती हैं, 'मैंने अभी 112 पर कॉल कर दी है, पुलिस को आने दीजिए, उसके बाद बात करते हैं. ' इस पर कर्मचारी कहते हैं कि पुलिस भी तो बाहर ही आएगी, यहां तक नहीं आएगी ना? स्वाति कहती हैं नहीं अब जो होगा अंदर ही होगा, अंदर आएगी. कर्मचारी स्वाति से बाहर आने का आग्रह करते है तो वह कहती हैं, 'फेंक दो उठाकर..आप फेंक दो.. ये गंजा साला..'

स्वाति को चेहरे पर अंदरूनी चोटें आईं

इससे पहले गुरुवार रात स्वाति करीब चार घंटे तक दिल्ली एम्स में रहीं. रात करीब 11 बजे दिल्ली पुलिस स्वाति को लेकर एम्स पहुंची थी. मेडिकल के बाद रात करीब 3.15 बजे दिल्ली पुलिस, स्वाति को लेकर एम्स से निकली. इस दौरान स्वाति के साथ डीसीडब्ल्यू की मेंबर वंदना भी दिखाई दीं. स्वाति रात करीब 3.30 बजे अपने घर पहुंचीं. स्वाति का करीब तीन घंटे मेडिकल टेस्ट हुआ, जिसमे एक्सरे और सिटी स्कैन किया गया. स्वाति की मेडिकल रिपोर्ट आज यानी शुक्रवार आएगी. स्वाति के चेहरे पर अंदरूनी चोट आई हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement