Advertisement

दिल्ली में पानी को लेकर हाहाकार, कहां है सरकार!

देश की राजधानी में गर्मी अपने चरम पर है. पारा लगातार ऊपर चढ़ता जा रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ राजधानी की राजनीतिक गर्माहट भी दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है. इसकी वजह से आम जनता पानी के लिए बहुत परेशान है. 

पानी की परेशानी पानी की परेशानी
प्रियंका सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:43 AM IST

देश की राजधानी में गर्मी अपने चरम पर है. पारा लगातार ऊपर चढ़ता जा रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ राजधानी की राजनीतिक गर्माहट भी दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है. आखिर आरोप-प्रत्यारोप से जूझ रही दिल्ली सरकार आम जनता के हाहाकार को कैसे सुनेगी. हकीकत नगर के निवासी पिछले 2 महीनों से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. शिकायत दर शिकायत लेकिन कोई सुनवाई नहीं. आखिर सुनवाई हो भी तो कैसे? मुख्यमंत्री जी चुप्पी तोड़ने का नाम नही ले रहे और जल मंत्री अब मंत्री ही नहीं रहे. ऐसे में अब जनता बेचारी जाए तो कहां जाए.

Advertisement

हकीकत नगर के निवासी अपनी समस्या लेकर सड़क पर उतर आए. पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने 45 डिग्री की झुंझलाती गर्मी में सड़क पर बैठ कर अपनी परेशानी को लेकर विरोध जताया. सड़क पर प्रोटेस्ट की वजह से घंटों जाम लगा रहा और लोग परेशान होते रहे.

इलाके के विधायक भी सरकार के खिलाफ
इलाके के विधायक पंकज पुष्कर भी इस प्रदर्शन में जनता के साथ और सरकार के खिलाफ खड़े नजर आए. पानी की समस्या को लेकर उनका यही आरोप है कि सरकार के आदेश पर जल बोर्ड ने हकीकत नगर की पाइप लाइन मुखर्जी नगर से हटा कर मॉडल टाउन के साथ जोड़ दी है. यही वजह है कि अब इस इलाके में पानी नहीं आता. इस भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए त्राहिमाम -त्राहिमाम कर रहे हैं, लेकिन अपने आपसी झगड़ो में व्यस्त सरकार के पास इनकी समस्या सुनने के लिए न कोई व्यक्ति है और न ही वक्त.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement