Advertisement

दिल्ली में पानी का संकट, बीजेपी ने की विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग, स्पीकर को लिखा पत्र

उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोंडा विधानसभा से विधायक अजय महावर ने अपने पत्र में दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल को लिखा कि कई गैर जरूरी मुद्दे लेकर विधानसभा का सत्र बुलाया जाता रहा है. फिर चाहे कश्मीर फाइल फिल्म को लेकर हो या फिर दिल्ली पुलिस कमिश्नर पर चर्चा को लेकर सत्र बुलाया जाता रहा है.

दिल्ली विधानसभा दिल्ली विधानसभा
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

भीषण गर्मी और बढ़ते पारे के बीच दिल्ली में पानी का संकट गहराता जा रहा है. इस बीच दिल्ली विधानसभा के सचेतक और बीजेपी के विधायक अजय महावर ने दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. ताकि दिल्ली में गहराते जल संकट पर विधानसभा में चर्चा हो सके. 

बीजेपी विधायक अजय महावार ने स्पीकर को लिखा पत्र
बीजेपी विधायक अजय महावार ने स्पीकर रामनिवास गोयल को पत्र ये लिखकर मांग की है कि दिल्ली में भीषण जल संकट गहराया हुआ है. हर इलाके में पानी की किल्लत हो रही है, इसलिए इस मामले पर चर्चा के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए. उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोंडा विधानसभा से विधायक अजय महावर ने अपने पत्र में दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल को लिखा कि कई गैर जरूरी मुद्दे लेकर विधानसभा का सत्र बुलाया जाता रहा है. फिर चाहे कश्मीर फाइल फिल्म को लेकर हो या फिर दिल्ली पुलिस कमिश्नर पर चर्चा को लेकर सत्र बुलाया जाता रहा है. 

Advertisement

ऐसे में इस भीषण गर्मी में दिल्ली की जनता से जुड़े मुद्दे पर विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए, ताकि उस पर चर्चा किया जा सके. यह बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है. सरकार हर बार अपनी जिम्मेदारियां से बचकर दूसरी सरकारों पर ठीकरा फोड़ती है, लेकिन दिल्ली में 50% से ज्यादा लीकेज पर सरकार ने कोई काम नहीं किया, इस पर चुप्पी साधी रहती है. भाजपा विधायक अजय महावर ने मांग की है कि इस विशेष सत्र में जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ-साथ मंत्रालय से जुड़े सभी अधिकारियों को बुलाया जाना चाहिए. यह मुद्दा काफी गंभीर है इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट भी अपनी टिप्पणी कर चुका है.

इस बीच दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि हरियाणा से आने वाला यमुना का पानी का स्तर लगातार कम हो रहा है. आतिशी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि हरियाणा से आने वाला जलस्तर में पिछले एक महीने में कई फीट की गिरावट आई है. उन्होंने बताया की वजीराबाद बैराज पर 2 जून से यमुना में लगातार पानी का स्तर कम हो रहा है जो 671.3 फीट से घटकर 7 जून को 669.7 फीट पहुंच गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement