Advertisement

Delhi Rains: सुबह-सुबह बारिश, जलभराव, ट्रैफिक जाम...जैसे कल थे मुंबई के हालात आज दिल्ली का बुरा हाल

भारी बारिश के बाद दिल्ली के रिंग रोड पर पानी का तेज बहाव है. ऐसा लग रहा है मानो यहां कोई नहर बह रही हो. सिर्फ रिंग रोड ही नहीं, कई और इलाकों में भी बारिश ने मुसीबत बढ़ाई हैं. सुबह-सबह दफ्तर जाने का समय और राजधानी पानी पानी हो गई है.

Delhi Rains Delhi Rains
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

मायानगरी मुंबई के बाद आज, 26 जुलाई को देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई है. इस भारी बारिश में दिल्ली का हाल भी कुछ मुंबई जैसा ही हो गया है. देर रात और सुबह-सुबह हुई बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भर गया है. मोतीबाग में रिंगरोड पर पानी भऱ गया है. इसकी वजह से ट्रैफिक जाम लग गया है, गाड़ियां रेंग रही हैं. 

Advertisement

रिंग रोड पर पानी का तेज बहाव है. ऐसा लग रहा है मानो रिंग रोड पर कोई नहर बह रही हो. सिर्फ रिंग रोड ही नहीं, कई और इलाकों में भी बारिश ने मुसीबत बढ़ाई हैं. सुबह-सबह दफ्तर जाने का समय और राजधानी पानी पानी हो गई है.

दिल्ली का शांति पथ भी इससे अछूता नहीं रहा. यहां भी अच्छा जलभराव है. मौसम विभाग का कहना है कि बादलों का एक समूह दिल्ली से होकर गुजर रहा है. गति धीमी है लेकिन अगले 2 घंटों के दौरान मध्यम से तीव्र दौर जारी रह सकता है. मौसम विभाग ने ये अलर्ट सुबह 6 बजे जारी किया. 

— ANI (@ANI) July 26, 2024

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. सुबह 8 बजे तक उत्तरी और पूर्वोत्तर दिल्ली के कुछ हिस्सों में 2-5 सेमी/घंटा की तीव्र से बहुत तीव्र बारिश होने की संभावना है.

Advertisement

आईएमडी ने उन इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी है, जहां अक्सर जलभराव की समस्या रहती है. इस दौरान कमजोर संरचना वाले इलाके में रहने से भी बचें.

— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 26, 2024

मौसम विभाग का कहना है कि स्थानीय सड़कों पर पानी भर सकता है, निचले इलाकों में जल जमाव और अंडरपास बंद हो किए जा सकते हैं. इसके अलावा भारी बारिश के कारण दृश्यता में कमी भी हो सकती है. IMD के मुताबिक, 25 जुलाई की सुबह 8.30 बजे से आज यानी 26 जुलाई को सुबह 6.30 बजे तक करीब 24 घंटे में दिल्ली यूनिवर्सिटी इलाके में 89.5 mm और इग्नू में 34.5 mm बारिश रिकॉर्ड की गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement