Advertisement

Delhi Weather: दिल्ली में 9 मार्च से फिर बदलेगा मौसम, बढ़ते तापमान के बीच बारिश का अनुमान

Today Weather Update: मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 9 और 10 मार्च को बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 30 तथा न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस बने रहने का अनुमान है.

Delhi Weather Forecast, IMD Prediction 6 March 2022 Delhi Weather Forecast, IMD Prediction 6 March 2022
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST
  • राष्ट्रीय राजधानी में फिर करवट लेगा मौसम
  • दिल्ली के तापमान में होगी मामूली बढ़ोतरी
  • दिल्ली के प्रदूषण में कमी, AQI में सुधार

Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तापमान में अब बढ़ोतरी होगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अगले 2-3 दिन में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस पहुंचने का अनुमान है, जो इस मौसम के लिहाज से सामान्य से अधिक हो सकता है.

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में आज (रविवार) यानी 6 मार्च को न्यूनतम तापमान लगभग 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि इस मौसम के औसत से दो डिग्री कम है. वहीं, अधिकतम तापमान अगले 2 दिन 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. जबकि 9-10 मार्च को दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ हल्की बारिश और बूंदाबांदी भी हो सकती है. इसके अलावा 11 और 12 मार्च को हवाएं चलने का अनुमान है.

Advertisement

मौसम विभाग के अनुसार, 9 और 10 मार्च को बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 30 तथा न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस बने रहने का अनुमान है.

Delhi Weather Forecast IMD Updates

वहीं, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'मध्यम' की श्रेणी में है. बता दें कि AQI को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement