Advertisement

Weather Update: दिल्ली-NCR में छाए बादल, इन इलाकों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ घंटों के दौरान दिल्ली, फरुखनगर, गुरुग्राम और आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की तीव्रता वाली बारिश होगी.

Delhi Weather forcast Delhi Weather forcast
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

दिल्ली और आसपास के इलाकों में अचानक से मौसम ने करवट ली है. गुरुवार की सुबह आसमान में बादल छाए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों में दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ घंटों के दौरान दिल्ली, फरुखनगर, गुरुग्राम और आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की तीव्रता वाली बारिश होगी.

Advertisement

विभाग के मुताबिक आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में भी बरिश हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक चरखी दादरी, खतोली के आसपास के इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है.

वहीं स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान मिजोरम, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, रायलसीमा, तेलंगाना, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 

दिल्ली: हफ्तेभर का मौसम रिपोर्ट

इधर दक्षिण भारत में बारिश से कई राज्य बेहाल हैं. बुधवार को बेंगलुरु के कुछ हिस्सों में अचानक हुई मूसलाधार बारिश से निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई, वहीं कई जगह पेड़ उखड़ गए हैं. कई इलाकों में घुटनों तक जलभराव हो गया. बारिश से सबसे ज्यादा राजराजेश्वरी नगर, विश्वेश्वरापुरम, लक्षन्द्रा, गोट्टीगेरे, नागराबावी और केंगेरी इलाके प्रभावित हुए हैं.

Advertisement

शहर के निचले इलाकों में कुछ अपार्टमेंट के बेसमेंट (तलघर) में खड़ी गाड़ियां पानी में डूब गई हैं. उपमुख्यमंत्री सी. एन. अश्वथ नारायण और बृहत बेंगलुरु महानगरपालिका के आयुक्त एन. मंजूनाथ प्रसाद ने राजराजेश्वरी नगर का दौरा किया. कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केन्द्र के अनुसार, शहर के ज्यादातर हिस्सों में 70 मिमी तक बारिश हुई है.

देखें: आजतक LIVE TV

जायजा लेने केंद्रीय टीम जाएगी तेलंगाना
केंद्र सरकार की 5 सदस्यीय अंतर मंत्रालयी टीम बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए आज यानी गुरुवार को तेलंगाना पहुंचेगी और यहां दो दिनों का दौरा करेगी.

यहां पिछले सप्ताह मूसलाधार बारिश के कारण हैदराबाद और तेलंगाना के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ से 3 लोगों की मौत हो गई. पिछले सप्ताह अप्रत्याशित बारिश के कारण हैदराबाद और तेलंगाना के कुछ हिस्से में जलजमाव हो गया. हैदराबाद में बारिश के कारण झील और अन्य जलाशय में जलस्तर बढ़ गया और शहर के विभिन्न भागों समेत निचले क्षेत्रों में भारी जलजमाव हो गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement