
Delhi Weather Today: दिसंबर के आखिरी दिनों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश भर के विभिन्न राज्यों में अचानक तेजी से ठंड बढ़ गई है. दिल्ली-एनसीआर में सुबह के समय घने कोहरे का प्रकोप भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुमान के मुताबिक, नए साल से पहले ही दिल्ली में अभी और ठंड बढ़ सकती है. वहीं, दिल्लीवासियों को ठंड और कोहरे के साथ प्रदूषण की मार भी झेलनी पड़ रही है. तापमान में गिरावट के साथ ही दिल्ली की हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी भी गिर रही है. दिल्ली में आज (शनिवार), 24 दिसंबर की सुबह न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. वहीं, एयर क्वालिटी भी 'खराब' कैटिगरी में है. जबकि कुछ जगहों का AQI बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है.
क्रिसमस पर कैसा रहेगा मौसम?
IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, रविवार-सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान गिरावट के साथ 4 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान भी 19 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है. इसके साथ ही शीतलहर (Coldwave) का भी अलर्ट है. ऐसे में दिल्ली में कल यानी क्रिसमस से ठंड और बढ़ने की संभवाना है. आज के मौसम की बात करें तो दिल्ली में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
दिल्ली में प्रदूषण से भी नहीं राहत
वहीं, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब कैटेगरी में बरकरार है. राष्ट्रीय राजधानी को प्रदूषण से भी राहत नहीं मिल रही है. राष्ट्रीय राजधानी का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के पार है, जो कि खराब श्रेणी में आता है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो दिल्ली में कोहरा और धुंध अभी और परेशान कर सकता है.
केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों का AQI बहुत खराब कैटेगरी में हैं. आइए जानते हैं प्रमुख इलाकों में आज (सुबह 8.30 बजे) कैसी है हवा की गुणवत्ता.
Delhi AQI Today 24 December
बता दें कि शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.