
Delhi Weather Forecast Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड का असर अब खत्म होने लगा है. दिन में धूप में तेजी की वजह से अब अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है. राष्ट्रीय राजधानी में आज (बुधवार) यानी 16 फरवरी को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस बना रह सकता है, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है.
हालांकि, इस सप्ताह के अंत में मौसम का मिजाज एक बार से बदल सकता है लेकिन तापमान में अधिक बदलाव होने की संभावना नहीं है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, 19-20 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी में तेज हवाएं चल सकती हैं.
भारत के मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली में आज बुधवार यानी 16 फरवरी को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम है. मौसम विभाग (IMD) ने पूरे सप्ताह मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान लगाया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, सफदरजंग वेधशाला में मंगलवार को भी अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आईएमडी के अनुसार, वीकेंड तक न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.