Advertisement

Delhi Weather: दिल्ली में 2 दिन बारिश की संभावना, फिर चलेंगी ठंडी हवाएं, मौसम को लेकर जानें IMD अपडेट्स

Delhi Weather Today: दिल्ली में आज बुधवार, 2 मार्च 2022 को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, 4 मार्च को हवाओं के चलते दिन के समय न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है.

Delhi Weather Forecast Today 2 March 2022, Rain Expected: दिल्ली के मौसम की जानकारी Delhi Weather Forecast Today 2 March 2022, Rain Expected: दिल्ली के मौसम की जानकारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST
  • राष्ट्रीय राजधानी में फिर करवट लेगा मौसम
  • दिल्ली के प्रदूषण में कमी, AQI में सुधार
  • मध्यम कैटेगरी में दिल्ली की एयर क्वालिटी

Rain Alert, Delhi Weather forecast: मार्च का महीना शुरू होते ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में मौसम (Mausam) एक बार फिर करवट बदलता नज़र आ रहा है. भारत मौसम विभाग विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में 2-3 मार्च यानी दो दिन गरज के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है.

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आज (बुधवार) यानी 2 मार्च से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) का असर पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करना शुरू करेगा. पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से देश की राजधानी दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में भी बारिश की हल्की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. IMD के मुताबिक, मार्च के पहले सप्ताह में दिल्ली में सुबह-शाम हल्की ठंड का अहसास होगा.

Advertisement

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में आज बुधवार, 2 मार्च 2022 को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, 4 मार्च को दिन में धूप के बीच बादलों की आवाजाही और हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है.

मौसम से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें 
 

Delhi Weather Forecast IMD Updates

दिल्ली में 6-7 मार्च को आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, मार्च के पहले ही हफ्ते में मौसम का मिजाज बदलेगा फिर उसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू हो जाएगी. 

दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में सुधार
दिल्ली की हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) अब मध्यम कैटेगरी में बनी हुई है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, 2 मार्च को सुबह करीब 9 बजे औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 145 दर्ज किया गया जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है. AQI को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

Advertisement

सामान्य से कम तापमान रहने का अनुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जानकारी दी है कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मार्च से मई के दौरान अधिकतम तापमान 'सामान्य से कम' रहने का अनुमान है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement