
Thunderstorm and Rain Today: मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी से मामूली राहत मिलने वाली जानकारी दी है. IMD के मुताबिक, दिल्ली में गरज के साथ छींटे पड़ने और आंधी चलने का अनुमान है. साथ ही तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है.
मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दिल्ली में आज (सोमवार), 16 मई को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है. वहीं, न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. गर्मी के बीच दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक है.
IMD के अनुसार, पंजाब और हरियाणा में चक्रवाती परिसंचरण के कारण मॉनसून पूर्व गतिविधियां सक्रिय हो सकती हैं, जिससे सोमवार और मंगलवार को लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, हवा में आर्द्रता का स्तर 22 प्रतिशत था. बता दें कि दिल्ली में रविवार को 49 डिग्री तापमान के साथ गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुंगेशपुर में रविवार को तापमान 49.2 डिग्री सेल्सियस और शहर के दक्षिण-पश्चिम इलाके नजफगढ़ में तापमान 49.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में भीषण लू का प्रकोप था. मौसम विभाग ने 20 मई को फिर दिल्ली में हीटवेव यानी लू चलने का अलर्ट जारी किया है.