
Delhi Weather Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में क्रिसमस पर शीतलहर (Cold Wave) से तो राहत मिली है, लेकिन फिर भी सुबह के वक्त सर्दी काफी है. कोहरे के साथ आसमान में प्रदूषण की धुंध भी छाई है. राजधानी की हवा की गुणवत्ता बहुत खराब होने से दिल्लीवाले परेशान हैं. मौसम विभाग (IMD) ने अनुसार दिल्ली में आज यानी 25 दिसंबर को न्यूनतम तापमान करीब 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
IMD ने बताया कि दिन में हल्का कोहरा भी छाया रह सकता है. जानकारी के मुताबकि, दिल्ली एयरपोर्ट पर धुंध के कारण कम विजिबिलिटी है. हालांकि, अभी तक फ्लाइट्स पर इसका असर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है. जबकि ठंड के कारण लोगों को ठिठुरन महसूस हो रही है, जिससे राहत पाने के लिए आग का सहारा लिया जा रहा है.
हवा की गुणवत्ता मापने वाली एजेंसी SAFAR के मुताबिक, वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई है. दिल्ली में AQI 398 रिकॉर्ड किया गया जो बहुत खराब माना जाता है.
बता दें कि AQI शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, 26 से 28 दिसंबर तक आसमान में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
राजस्थान में न्यूनतम तापमान बढ़ने से राहत
राजस्थान के अधिकतर इलाकों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को मामूली राहत मिली है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले 2-3 दिनों में कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ 26 दिसंबर से सक्रिय होगा. इसके प्रभाव से 26, 27, 28 दिसंबर के दौरान राज्य के बीकानेर, जयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.