Advertisement

Delhi Weather: दिल्ली-NCR में बारिश-ओले से बदला मौसम, आज चलेंगी ठंडी हवाएं, जानें IMD अलर्ट

Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में देर रात अचानक मौसम का मिजाज बदला और गरज के साथ तेज बारिश हुई. साथ ही राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले भी पड़े. मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई है, जिससे दिन में हल्ली ठंड महसूस होगी.

Delhi Weather Forecast Today 26 Feb 2022: दिल्ली के मौसम की जानकारी Delhi Weather Forecast Today 26 Feb 2022: दिल्ली के मौसम की जानकारी
aajtak.in
  • ,
  • 26 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST
  • वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बदला मौसम
  • बारिश-ओले से बढ़ी मामूली ठंड
  • दिल्ली के तापमान में भी गिरावट

Delhi Weather Forecast Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में मौसम ने करवट ली है. दिल्ली-एनसीआर में देर रात गरज के साथ बारिश होने से न्यूनतम तापमान में फिर गिरावट आई है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) यानी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजधानी का मौसम करवट ले रहा है.

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विज्ञानियों ने शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ गरज के बीच हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में तेज हवाएं चलेंगी.

Advertisement

बारिश के बाद अब तेज हवाएं चलने से फिर ठंड लौटने के आसार हैं. बता दें कि मौसम विभाग अपने पूर्वानुमान में बारिश होने की संभावना जताई थी.बारिश और बूंदाबांदी को लेकर IMD की भविष्यवाणी सटीक साबित हुई है.

Delhi Weather Forecast IMD Updates

राष्ट्रीय राजधानी में ठंड की वापसी!
मौसम विभाग ने आज (शनिवार) 26 फरवरी को भी हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है, जिससे दिन के समय ठंड महसूस होगी. हालांकि, रविवार को मौसम साफ हो जाएगा. दिल्ली में एक बार फिर न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले सप्ताह में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस जबकि और औसतन न्यूनतम तापमान 12-13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

बता दें कि मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा था कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से उत्तर भारत में बारिश होगी. हालांकि, यह बारिश तेज नहीं होगी, लेकिन बौछारों के साथ ओले पड़ने का अनुमान है. पश्चिमी विक्षोभ का सबसे अधिक असर पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रहेगा. वहीं, दिल्ली में भी शनिवार को बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement