Advertisement

दिल्ली मौसम: फरवरी में ही गर्मी का सितम शुरू, दिल्ली में टूटा 15 साल का रिकॉर्ड, पारा 32 पार

Delhi Weather Forecast: अधिकतम तापमान के मामले में 2006 के बाद यह पहली बार है जब फरवरी में तापमान 32.5 डिग्री तक पहुंचा है. इससे पहले 26 फरवरी 2006 को दिल्ली का तापमान 34.1 डिग्री दर्ज किया था.

Delhi weather Forecast Delhi weather Forecast
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

Delhi Weather Forecast: मार्च महीने की अभी शुरुआत भी नहीं हुई है और गर्मी ने अपना रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया है. बुधवार को राजधानी दिल्ली में गर्मी ने पिछले 15 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. बुधवार के दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री दर्ज किया गया. तो वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से एक अधिक 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान के मामले में 2006 के बाद यह पहली बार है जब फरवरी में तापमान 32.5 डिग्री तक पहुंचा है. इससे पहले 26 फरवरी 2006 को दिल्ली का तापमान 34.1 डिग्री दर्ज किया था. 

Advertisement

24 फरवरी का दिन साल 2021 का अभी तक का सबसे गर्म दिन रहा. वहीं सुबह के वक्त आज यानी गुरुवार को दिल्ली का तापमान 14.7 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक, साल 2006 से पहले साल 2004 में अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया था. वहीं, इससे पहले वर्ष 1993 में यह 33.9 तक पहुंचा था. मौसम विभाग के मुताबिक इस महीने के आखिर तक अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक छलांग लगा सकता है. 

दिल्ली में पिछले कई वर्षों में तापमान

फरवरी के बचे हुए सप्ताह में धूप की तपिश और अधिक होने की संभावना है. पिछले दो साल में फरवरी के महीने में दिल्‍ली में अधिकतम तापमान 30 डिग्री के पार नहीं गया. लेकिन इस बार बढ़ते पारे के साथ आलम यह है कि राजधानी दिल्ली में लोगों ने अपने गर्म कपड़ों का बोरिया बिस्तर पैक कर दिया है.

Advertisement
दिल्ली में हफ्ते भर रहने वाले मौसम का अनुमान

दिल्ली में बुधवार को सुबह मौसम गर्म रहने के साथ ही उमस भरा भी रहा. हवा में आर्द्रता (humidity) यानी नमी का स्तर 100 फीसदी तक दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को दिन में आकाश साफ रहेगा. अधिकतम तामपान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

बता दें कि इस बार 10 फरवरी को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. इसके बाद से लगातार अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार गर्मी पूरे तेवर दिखाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement