Advertisement

दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, 14 फ्लाइट डायवर्ट

दिल्ली में हुई बारिश से पहले हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी देखने को मिली. हिमाचल प्रदेश के नारकंडा में बर्फबारी के कारण मौसम एक बार फिर से ठंडा हो गया.

दिल्ली-एनसीआर में बारिश (फाइल फोटो) दिल्ली-एनसीआर में बारिश (फाइल फोटो)
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 29 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

  • दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में बारिश
  • दिल्ली एयरपोर्ट से 14 फ्लाइट्स हुई डायवर्ट

गर्मी के मौसम की शुरुआत धीरे-धीरे हो रही है लेकिन दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हुई बारिश के कारण मौसम एक बार फिर से ठंडा हो चुका है. शनिवार की शाम को दिल्ली-एनसीआर में बारिश देखी गई.

यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा: 7 मार्च तक बंद रहेंगे स्कूल, परीक्षा की नई तारीखों का होगा ऐलान

Advertisement

दिल्ली में हुई बारिश से पहले हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी देखने को मिली. हिमाचल प्रदेश के नारकंडा में बर्फबारी के कारण मौसम एक बार फिर से ठंडा हो गया. वहीं शनिवार को दिल्ली में बारिश के कारण बिगड़े मौसम से यातायात भी काफी प्रभावित हुआ.

यह भी पढ़ें: Delhi Violence: ताहिर हुसैन की तुरंत गिरफ्तारी की मांग, पुलिस में शिकायत दर्ज

दिल्ली-एनसीआर में बिजली कड़कने की तेज आवाज के साथ ही कई इलाकों में बारिश की तेज बौछारें पड़ीं. जिसके कारण फिर से ठंड बढ़ गई है. पिछले कुछ दिनों से तेज धूप के कारण गर्मी बढ़ी है लेकिन बारिश से मौसम एक बार फिर से ठंडा हो गया है.

फ्लाइट्स का रूट बदला

दिल्ली में खराब बारिश के कारण 14 फ्लाइट्स का रूट बदल दिया गया है. दिल्ली में खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से लखनऊ, अमृतसर, अहमदाबाद और जयपुर के लिए 14 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement