Advertisement

दिल्ली के एक मॉल में एस्केलेटर से गिरकर 3 साल के बच्चे की मौत, परिजनों के साथ फिल्म देखने आया था

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बच्चा एस्केलेटर की हैंडरेल पर फिसलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ऊंचाई से नीचे गिर गया. घायल बच्चे को तुरंत दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली ,
  • 15 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर स्थित एक मॉल में मंगलवार शाम एक दर्दनाक घटना हुई. इसमें तीन साल के बच्चे की एस्केलेटर से गिरकर मौत हो गई. पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी. दरअसल, उत्तम नगर से कुछ महिलाएं और बच्चे मॉल में फिल्म देखने के लिए आए थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब बच्चे के परिजन टिकट खरीदने में बिजी थे तभी बच्चा एस्केलेटर के पास चला गया.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बच्चा एस्केलेटर की हैंडरेल पर फिसलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ऊंचाई से नीचे गिर गया. घायल बच्चे को तुरंत दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इस घटना के बाद मॉल प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई और स्थानीय पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया.

पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 7 बजे डीडीयू अस्पताल से सूचना मिली कि एक बच्चा मृत अवस्था में लाया गया है. मामले की आगे की जांच में पता चला कि एक महिला उत्तम नगर से मॉल में फिल्म देखने आई थी, उसके साथ परिवार की अन्य महिलाएं और बच्चे भी थे. शाम करीब 5:45 बजे जब वे टिकट आदि खरीदने में व्यस्त थे, तभी विशाल नाम का एक बच्चा एस्केलेटर के पास आया और फिसलने की कोशिश में रेलिंग से नीचे गिर गया. उसे अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement

इससे पहले 2022 में भी ऐसी घटना हुई थी, जिसमें एक चार वर्षीय बच्चा एक मॉल की तीसरी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुआ था. घटना के समय बच्चा रेलिंग पर झूल रहा था. जबकि 2019 में एक मॉल की बालकनी से गिरने के कारण एक पांच वर्षीय बच्चे को सिर में गंभीर चोटें आई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement